Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
एकनाथ शिंदे गुट करेगा प्रवक्ता की नियुक्ति
बागी विधायकों की हटी सुरक्षा शिंदे ने की निंदा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
MahavikasAghadi Crisis मुंबई. शिवसेना से दो – दो हाथ करने के लिए शिवसेना के बागी गुट ने अपना समूह नेता की नियुक्ति की थी. विद्रोही गुट अपना पक्ष रखने के लिए आज प्रवक्ता की नियुक्ति (Eknath shinde Will appoint Spokesman)करेगा. शिंदे ने आज विद्रोही शिवसेना विधायकों की पुलिस सुरक्षा हटाने पर सरकार की निंदा की. शिंदे कहा कि राजनीतिक शत्रुतावश विधायकों की सुरक्षा हटाई गई है.
शिवसेना के विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को रौंद दिया है. विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. हालांकि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के आदेश पर, हमारी सुरक्षा हटा दी गई. गठबंधन में मुख्य दल शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने सूरत जाने के बाद बगावत का ऐलान किया था. 40 से ज्यादा विधायकों ने शिंदे का समर्थन किया. सभी विद्रोही गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हैं. यहां से शिवसेना को चुनौती दी जा रही है.
शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल को बागी गुट के 17 विधायकों की सदस्यता रद्द करने करने का पत्र दिया है. इसके खिलाफ बागी गुट ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल के ही अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की तैयारी की है. इस लड़ाई के बाद अब कानूनी दांव पेच और लीगल एडवाइज भी लिया जा रहा है. गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के मुंबई आ कर आमने सामने की लड़ाई लड़ने की बात कही जा रही थी लेकिन आज भी विधायक गुवाहाटी में ही रुके हुए हैं.
विरोधी पक्ष देवेंद्र फडणवीस पिछले तीन दिनों में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर यह भागदौड़ की जा रही है. इन सबके बात बागियों का अगला कदम क्या होगा या वे मुंबई कब लौटेंगे इसकी प्रतीक्षा की जा रही है.