महाराष्ट्र ग्राम पंचायतों का चुनाव परिणाम/ युति महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर
भाजपा जीती सबसे ज्यादा सीटें/ एनसीपी दूसरे स्थान पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.राज्य के 18 जिलों की 82 तालुका में 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों की मतगणना जारी है.(Maharashtra gram panchayat election results) चुनाव परिणाम में युति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. अब तक मिले चुनाव परिणामों की पहला रिजल्ट प्राप्त हुआ है. अब तक के मिले नतीजों में युति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली रही है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और एनसीपी के बीच है.
18 जिलों की 82 तालुका में 1 हजार 165 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती सुबह 10 बजे शुरू हुई थी. शिवसेना के दोनों धड़ों, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और बालासाहेब की शिवसेना नाम मिलने के बाद यह पहला चुनाव है. अब तक 113 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं.
इनमें से महाविकास आघाड़ी 46 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी और शिंदे की गठबंधन सरकार 40 सीटों पर है. बीजेपी को अब तक सबसे ज्यादा 23 सीटें मिली हैं. उसके बाद एनसीपी और बालासाहेब की शिवसेना 18 सीटों पर आगे चल रही है. उद्धव ठाकरे का गुट 15 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच नंदुरबार में बीजेपी और कांग्रेस आपस में लड़ रही हैं. अब तक 11 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.
पालघर जिले की 342 ग्राम पंचायतों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इनमें से 10 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. एक जगह एक भी अर्जी दाखिल नहीं हुई. इसलिए आज 331 जगहों पर सरपंच पद के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में 1339 उम्मीदवार मैदान में हैं. ग्राम पंचायत की 3490 सदस्य सीटों में से 4 और 712 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. डहाणू तालुका में 62 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा, शिंदे समर्थकों और शिवसेना-राष्ट्रवादी-कांग्रेस के बीच है.