धनंजय चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस
मुख्य न्यायाधीश उदय ललित ने डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की शिफारिश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. 8 नवंबर को रिटायर्ड हो रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय ललित ने अगले चीफ जस्टिस के तौर पर (Dhananjay Chandrachud will be the next Chief Justice of the country) डी वाई चंद्रचूड की सिफारिश की है. इसके बाद यह तय हो गया है कि देश के अगले चीफ जस्टिस चंद्रचूड ही होंगे.
केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस यू यू ललित को अपने उत्तराधिकारी का नाम बताने के लिए कहा था. जिसके अनुसार यू ललित ने चंद्रचूड की सिफारिश की है.
न्यायाधीशों की नियुक्ति पर असहमति
विदित हो कि न्यायाधीशों की नियुक्ति के पैनल में जस्टिस वाई चंद्रचूड और जस्टिस अब्दुल नजीर ने सुप्रीम कोर्ट में चार जजों की नियुक्ति से सहमत नहीं थे. जिस कारण से यू ललित की अध्यक्षता वाली कोलिजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं हो सकी.
नियमानुसार कोई भी CJI सेवानिवृत्त से एक महीना पहले कोलिजियम का नेतृत्व करते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति कर सकता है. इन दोनों न्यायधीशों की आपत्ति के कारण न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं हो सकी. यू ललित के सेवानिवृत्त होने में एक महीने से कम समय होने के कारण वे नियुक्ति नहीं कर सकते. उसके बाद अब डी वाई चंद्रचूड को CJI के लिए सिफारिश की खबर आई है.