Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मानसून में जल्द ढूंढ ले नया आशियाना, मनपा लेने जा रही बड़ा एक्शन
बीएमसी ने बनाया खतरनाक इमारतों को तोड़ने का प्लान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई मनपा में खतरनाक एवं जर्जर हो चुकी इमारतों के हादसे में जानमाल के नुकसान को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से तोड़ने का (BMC made a plan to demolish dangerous buildings) आदेश जारी किया है. मुंबई में अति खतरनाक घोषित की गई इमारतों के निवासी पहले ही नये आशियाने की तलाश कर लें वरना उनके लिए आखिरी क्षण में घर खोजने में मुश्किल हो सकती है.
मुंबई मनपा मुख्यालय में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें मुंबई की अतिखतरनाक इमारतों को प्राथमिकता सूची के आधार पर तत्काल तोड़ने का निर्णय लिया गया. इमारत को खाली कराते समय स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए बैठक में उपस्थित मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने आश्वासन दिया कि वे आवश्यकता अनुसार उचित पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे.
प्रत्यक्ष और वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक का मार्गदर्शन करते हुए अश्विनी भिडे मुंबई उपनगरीय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्देश दिया कि खतरनाक हो चुकी इमारतों को खाली करवाएं. मुंबई की जिन इमारतों के गिरने की आशंका है, वहां निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तत्काल कार्रवाई की जाए.
बैठक में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू (परियोजना) ने मनपा के सभी संबंधित अधिकारियों और प्रशासनिक विभागों को सड़कों में होने वाले गड्ढों के बारे में शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे, आशीष शर्मा, डॉ संजीव कुमार, मुंबई जिलाधिकारी आर डी निवातकर, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर, मुंबई उपनगर जिलाधिकारी निधी चौधरी, मनपा उपायुक्त किशोर गांधी, उल्हास महाले, मनपा आपदा प्रबंधन के महेश नार्वेकर, मध्य और पश्चिम रेलवे, बेस्ट एंटरप्राइजेज, कोस्ट गार्ड, म्हाडा, एमएमआरडीए, एमटीएनएल, ट्रैफिक पुलिस, विभिन्न अस्पतालों, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.




