राज्य सरकार ने 227 सीटों पर मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, चुनाव तारीख की घोषणा बाद में होगी
सभी वार्डों का होगा परीसीमन और सीटों का रिजर्वेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने मुंबई महानगरपालिका के 227 सीटों पर चुनाव कराने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही बीएमसी चुनाव का बिगुल बज गया। अधिसूचना में जनसंख्या के अनुपात में वार्डों का परिसीमन, सीटों की लॉटरी निकालने के अलावा सुझाव और आक्षेप मंगाए जाएंगे। इसे पूरा करने के बाद फाइनल ड्राफ्ट नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। नगर विकास विभाग इसे राज्य चुनाव आयोग को भेजेगा जिसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। (State government issued notification for BMC elections on 227 seats, election dates to be announced later)
मुंबई महानगरपालिका का कार्यकाल 7 फरवरी 2022 को समाप्त हो गया था। वर्ष 2022 में मनपा चुनाव अपेक्षित था लेकिन सीटों की संख्या बढ़ा कर 236 करने और ओबीसी रिजर्वेशन के मुद्दे पर मामला कोर्ट में लंबित होता चला गया। इस कारण चुनाव नहीं कराए जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को मामले में हुई सुनवाई में वर्ष 2017 में हुए चुनाव के आरक्षण के आधार पर मनपा चुनाव कराने का आदेश दिया था। तब से ही चुनाव की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था।
https://gr.maharashtra.gov.in/Site/Upload/Government%20Resolutions/Marathi/202506101952576925.pdf
पिछले तीन साल से मनपा चुनाव का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार कानूनी पचड़े में अटके चुनाव के सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दिखाई थी। नगर विकास विभाग की अधिसूचना में वार्डों का बीमा तैयार करने, उस पर जनता का आपत्ति और सुझाव लेने के अलावा वार्डों का आरक्षण, लॉटरी निकालने की प्रक्रिया बीएमसी को पूरी करनी होगी। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी करने में दो महीने का समय लग सकता है।
नगर विकास विभाग के आदेश पर मनपा प्रशासन अपना पूरा प्रोग्राम बनाकर चुनावी प्रकिया की शुरुआत करेगी। वार्डों का सीमांकन पूरा होने के बाद अंतिम मान्यता के लिए चुनाव आयोग के पास भेजना होगा। उसके बाद तारीखों की घोषणा की जाएगी। मुंबई में मानसून के दौरान चुनाव कराना संभव नहीं होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि मनपा चुनाव अक्टूबर नवंबर में कराया जा सकता है।




