नासिक में जम कर गिरे ओले, फसले तबाह
मुंबई में चल रही 60 किमी की रफ्तार से हवाएं
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मौसम अपडेट मुंबई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नासिक (Nasik) में सोमवार को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ ओले गिरने से किसानों को बड़ा नुक़सान उठाना पड़ा है. किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई हैं. (Hail fell in Nashik, crops destroyed)
देखें वीडियो
आईएमडी मुंबई ने महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, नासिक, अहमदनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों परि तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की चेतावनी दी थी. (IMD Issued Nowcast Warning) उसी के अनुसार नासिक एवं अन्य जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है.
मंगलवार को मुंबई में बारिश
आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि पूर्व की तरफ से बहने वाली तेज हवाओं के कारण मंगलवार को मुंबई में बरसात हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण समुद्री हवाओं की सेटरिंग में गड़बड़ी के इस तरह का तूफानी वातावरण तैयार हुआ है.
तीन दिन छाये रहेंगे बादल
सुषमा नायर ने कहा कि सोमवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री रहा. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. मंगलवार कै बरसात के बाद तापमान में गिरावट आएगी.