Breaking Newsमुंबई

अंधेरी स्थित गोखले ब्रिज तोड़ने पर फैसला आज

दोपहर बीएमसी - रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक

मुंबई. अंधेरी पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाला (BMC will take Decision on breaking Gokhale Bridge in Andheri today) गोपालकृष्ण गोखले ब्रिज पर आवागमन बंद कर दिया गया है. ब्रिज तोड़ने को लेकर बीएमसी और रेलवे के बीच पेंच फंसा हुआ है  आज बीएमसी और रेलवे की संयुक्त बैठक में ब्रिज तोड़ने पर फैसला किया जाएगा.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अंधेरी पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाला गोपालकृष्ण गोखले ब्रिज का काम जल्द पूरा करने का निर्देश बीएमसी को दिया है. एक तरफ ब्रिज पर यातायात बंद होने से जनता परेशान हो रही है वहीं बीएमसी और रेलवे विभाग द्वारा ब्रिज निर्माण करने की जगह इस ब्रिज को  तोड़ने की जिम्मेदारी  बीएमसी और रेलवे एक दूसरे पर थोप रहे हैं

गौरतलब हो कि रेलवे ने अपने हिस्से वाली जगह पर ब्रिज निर्माण करने की जिम्मेदारी बीएमसी को दी है.  लेकिन रेलवे के हिस्से में ब्रिज को कौन तोड़ेगा इसको लेकर पेंच फंस गया है. रेलवे का कहना है कि ब्रिज निर्माण के समय बीएमसी के साथ बातचीत में यह तय हो गया था कि ब्रिज को बीएमसी तोड़ेगी.जबकि बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि हमें रेलवे की तरफ से इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है.

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू आज बीएमसी  और रेलवे अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ब्रिज तोड़ने पर निर्णय लेंगे. ब्रिज निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ब्रिज के निर्माण पर 160 करोड़ रुपए खर्च आएगा.

दरअसल ब्रिज तोड़ने में अधिक समय लगने की संभावना के कारण दोनों एजेंसियां इससे किनारा कर रही हैं. पश्चिम रेलवे के अधिकारी ब्रिज तोड़ने के लिए मेगा ब्लॉक की अवधि बहुत कम दे रहे हैं. रेलवे का कहना है कि इससे ट्रेनों का यातायात प्रभावित होगा. जबकि बीएमसी का कहना है कि रेलवे अधिकारी ब्रिज तोड़ने के लिए जितना समय दे रहे हैं वह बहुत कम है. मध्य रेलवे के मस्जिद बंदर में कर्नाक ब्रिज तोड़ने के लिए 27 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा हैं. उसी तरह अंधेरी ब्रिज तोड़ने पर भी आज दोपहर फैसला हो सकता है.

Related Articles

Back to top button