Breaking Newsठाणेमुंबई
मुंबई शहर, पूर्व उपनगर, ठाणे, भिवंडी में पांच दिन जल आपूर्ति में बाधा
न्यूमेटिक गेट में आई तकनीकी खराबी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिसे स्थित न्यूमेटिक गेट प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण मुंबई में अगले पांच दिन तक नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. बीएमसी जल विभाग ने तकनीकी खराबी दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया है. इस कारण मुंबई शहर, पूर्व उपनगर, ठाणे, भिवंडी में जलापूर्ति बाधित रहेगा. (Water supply disrupted for five days in Mumbai city, eastern suburbs, Thane, Bhiwandi)
बीएमसी (BMC) जल विभाग के अनुसार रविवार 1 दिसंबर से न्यूमेटिक गेट की मरम्मत की मरम्मत का काम शुरू किया गया है. मरम्मत कार्य के दौरान 10 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी.
मरम्मत का कार्य पांच दिन चलने की संभावना है. इस कारण पानी की समस्या लगातार पांच दिन तक बनी रहेगी. मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि इस दौरान पानी का संयमित उपयोग करें. तकनीकी खराबी दूर होने के बाद जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी.