जिन्हें बताया बीमारी उसकी शरण में बाल ठाकरे के पौत्र
आदित्य, तेजस्वी मिलन पर भड़की भाजपा, बोले दोनों पहले बिहारियों से माफी मांगे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. स्व.बाल ठाकरे के पौत्र शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात (Aditya Thackeray meet Nitish Kumar, Tejaswi yadav)पर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा ने पूछा है कि शिवसेना उद्धव गुट के नेता बताएं कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में ‘ एक बिहारी, सौ बीमारी, (One bihari,100 disease) नाम से संपादकीय लिखने वाले अपने अपनी भूमिका से पीछे हट गए हैं क्या.
मुंबई महानगरपालिका में भाजपा के गुट नेता रहे प्रभाकर शिंदे ने कहा कि सामना के लेख में बिहार निवासियों के बारे में जो छापा गया था उस पर शिवसेना उद्धव गुट की अब क्या प्रतिक्रिया है. बिहारियों को ‘गोबर का कीड़ा’ बताया गया था. बिहारियों को गोबर का कीड़ा बता कर अपमान करने वालों से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गले मिल रहे हैं. वे आत्मसम्मान से जीने वाले बिहारियों के अपमान को भूल कैसे गए.

आदित्य ठाकरे की बिहार नेताओं से मुलाकात पर बिहार से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है. बिहार भाजपा के नेता दुर्गेश चौबे ने कहा कि सामना में लेख लिख कर करोड़ों बिहारियों का अपमान करने वाले उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. चौबे ने कहा कि शिवसेना हमेशा प्रांतवाद के नाम पर उत्तर भारतीयों का अपमान करती रही है. चौबे ने नितीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहारियों को अपमानित करने वालों को गले लगा कर इन दोनों नेताओं ने बिहार के लोगों का अपमान कैसे भूल गए.
नीतीश और तेजस्वी ने शिवसेना नेताओं के हाथों गरीब बिहारियों की पिटाई भी याद नहीं है. वे भले बिहारियों को हाशिए पर डाल दिए हैं लेकिन बिहार की जनता उद्धव ठाकरे या उनके परिवार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
दुर्गेश चौबे ने कहा कि हम लोगों को बीमारी बताया था अब बीमार लोगों की शरण में क्यों आ रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी के नेताओं ने बिहारियों के आत्म सम्मान को गिरवी रख दिया है. उद्धव ठाकरे परिवार को बिहारी कभी क्षमा नहीं करेंगे.