खाद्य तेलों में मिलावट एफडीए की कार्रवाई जारी/ 4 और कंपनियों के तेल में मिलावट की पुष्टि
एफडीए की कार्रवाई से मिलावटखोर दुकानदारों में दहशत
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अन्न व औषधि प्रशासन महाराष्ट्र ने खाद्य तेलों में मिलावट करने वाली कंपनियों पर लगातार छापेमारी कर रहा है. (Adulteration in edible oils FDA’s action continues) पिछले दिनों एफडीए की तरफ से छापामार कर खाद्य तेलों के नमूने जमा किए गए थे उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. चार कंपनियों के तेलों में मिलावटी पाया गया है.
एफडीए के ज्वाइंट कमिश्नर शशिकांत केकरे ने बताया कि ‘ मेसर्स अनुकूल एग्रो दहिसर‘ के नमूने में राई तेल में राईस ब्रांड तेल की मिलावट पाई गई है.
मेसर्स जय बजरंग ऑयल डेपो घाटकोपर मुंबई आरबीडी पामोलीन (सुहाना ब्रांड ) के लेवल पर वजन की मात्रा कम पाई गई है.
मेसर्स विमल इंटर प्राइसेज गोवंडी मुंबई के यहां भी आरबीडी पामोलीन तेल में लेवल पर लिखे गए वजन से कम वजन पाया गया.
मेसर्स ॠषभ घी भंडार चिंचबंदर मुंबई के पोरस घी,पोरस गाय घी, पार्थ गाय के घी में पामोलीन की मिलावट पाई गई है.
एफडीए अधिकारी ने कहा कि 175 रुपए लीटर बेचे जाने वाले राई तेल में 120 रुपए लीटर बेचे जाने वाले राईस ब्रांड तेल की मिलावट की जा रही है. इसी तरह 700 से 800 रुपए प्रति किलो बेचे जाने वाले गाय के घी में 90 रुपए किलो वाला पामोलीन तेल मिला कर बेचा जा रहा है. ज्वाइंट कमिश्नर शशिकांत केकरे ने कहा कि लोगों को कहीं भी खाद्य तेलों अथवा घी एवं अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट की आशंका है तो एफडीए को इस नंबर 1800222365 पर संपर्क जानकारी दे सकते हैं.