बोरीवली, भायखला के सभी निर्माण कार्यों पर बीएमसी ने लगाई रोक, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल से बढ़ा वायु प्रदूषण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए बीएमसी बोरीवली पूर्व और भायखला में चल रहे सभी निर्माण कार्यों पर आज से रोक लगा दी है. इन स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक लागातार 200 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था. बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी और मुंबई प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव अविनाश ढाकणे की पत्रकार परिषद में निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के आदेश की जानकारी दी गई. (BMC has banned all construction work in Borivali, Byculla, air pollution has increased due to dust flying from construction work)
मनपा आयुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में बढ रहे वायु प्रदूषण को लेकर की जा उपाय योजनाओं के बाद भी प्रदूषण स्तर कम नहीं हो रहा है, निर्माण कार्यों पर प्रदूषण रोकने के लिए जारी की 28 सूत्रीय गई गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मुंबई में अब तक 286 निर्माण स्थलों पर काम रोक दिया गया है. निर्माण स्थलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बोरीवली पूर्व और भायखला के अलावा नेवी नगर, वर्ली में भी एक्यूआई अधिक है. इसलिए अगले कुछ दिनों में यहां की स्थिति नहीं सुधरी तो यहां चल रहे कार्यों को भी रोक दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर अब तक कोई गंभीर परिणाम नहीं दिखाई दिए हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य रोकने के बाद भी यदि उन स्थानों पर निर्माण कार्य जारी रहा तो एमआरटीपी की धारा 52 के तहत गैर जमानती अपराध दर्ज किया किया जाएगा.
प्रदूषण काल में स्वास्थ्य संबंधी सलाह
– खराब से बहुत खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले इलाकों में दौड़ने, जॉगिंग और ज़ोरदार शारीरिक व्यायाम/परिश्रम से बचें.
– वायु प्रदूषण के दौरान पटाखा फोड़ने से बचना चाहिए.
– सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करें.
– घर की सफाई करते समय झाड़ू लगाने की जगह गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.
– बंद घर में मच्छर भगाने वाली क्वायल, अगरबत्ती जलाने से बचें.
– फलों, सब्जियों और पानी आदि का स्वस्थ आहार लें.
– यदि सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, खांसी, सीने में तकलीफ या दर्द हो तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें या नजदीकी मनपा डिस्पेंसरी/अस्पताल में जाएं.
– प्रदूषण के दौरान घर से बाहर जाने पर डिस्पोजेबल मास्क का प्रयोग करें.