मुंबई

रावली कैंप की 8 इमारतों की होगी मरम्मत

बीएमसी ने जारी किया 5 करोड़ रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. एफ उत्तर विभाग के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 176 स्थित रावली कैंप की जर्जर हो चुकी बीएमसी की इमारतों की मरम्मत के लिए बीएमसी ने 5 करोड़ रुपए का फंड पास किया है. रावली कैंप में महानगरपालिका की कुल 60 इमारतें हैं. वहां की अधिकांश इमारतों का पांच साल के भीतर मरम्मत किया गया है. 8 इमारतें बची थी जिसके लिए बीएमसी ने फंड जारी किया गया है.

बीएमसी की तरफ से पास जारी किए गए फंड से इमारतों की मरम्मत के साथ वहां के सिमेंटेड रोड़ की रिपैचिंग भी की जाएगी. इन इमारतों के ड्रेनेज लाइन और पानी की लाइन को बदल कर नया डाला जाने वाला है. वॉर्ड के नगरसेवक व बीएमसी में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने बताया कि रावली कैंप की इमारत क्रमांक बी-3, बी-4, सी-9, सी-2, सी-3 सी-4 एवं सी-5 की पूर्ण मरम्मत की जाएगी. इसमें फायर ब्रिगेड की इमारत भी है. रवि राजा ने नारियल फोड कर इन इमारतों की रिपेयरिंग कार्य का शुभारंभ किया.

Related Articles

Back to top button