Breaking Newsक्राइममुंबई

आव्हाड के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी और घाटकोपर में एफआईआर

जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार, भगवान राम को बताया था मांसाहारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.भगवान राम (Lord Ram) को मांसाहारी बताने वाले एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी और घाटकोपर में दो एफआईआर दर्ज की गई है. (FIR against Awhad in Mumbai’s MIDC and Ghatkopar police station)

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात उपनगर अंधेरी के एमआईडीसी थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जबकि दूसरी एफआईआर शनिवार को घाटकोपर में दर्ज की गई है.  उनके खिलाफ शुक्रवार को पुणे शहर में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया था.

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले बयान के लिए मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र अव्हाड के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत दर्ज की गई है . यह शिकायत बीजेपी विधायक राम कदम ने दर्ज कराई थी.
जितेन्द्र आव्हाड ठाणे जिले में मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी गौतम रावरिया की शिकायत पर मुंबई में आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने एक समाचार चैनल पर आव्हाड को भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए सुना.” उन्होंने बताया कि आव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी भी धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान कर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 सोशल मीडिया पर भी घिरे आव्हाड
जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की जि रही  है. भगवान राम के भक्त आव्हाड को फोन कर  इस गलती के लिए अपशब्द कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button