Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बीएमसी घोटाले की जांच करे केंद्रीय सतर्कता आयोग

बीजेपी विधायक अमित साटम ने सीवीसी को लिखा पत्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीजेपी विधायक अमित साटम ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के आयुक्त सुरेश पटेल (CVC Commissioner Suresh Patel) को पत्र लिखकर मुंबई महानगरपालिका में हुए निविदा घोटालों  की (Tender scams in Mumbai Municipal Corporation) जांच की मांग की है.

साटम ने पत्र में लिखा है कि मुंबई महानगरपालिका की टेंडर प्रक्रिया में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर घोर भ्रष्टाचार किया गया है. निविदा प्रक्रिया में निविदा संदर्भ संख्या डीएमएम (टी-11)/08/73169/ए विद्युत बस की खरीद हेतु बोलीदाताओं को 25 अप्रैल, 2022, शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था.  लेकिन उसी दिन तड़के 3:35 बजे अचानक शुद्धिपत्र जारी कर दिया गया और निविदा भरने के लिए बोलीदाताओं/ठेकेदारों की पात्रता शर्तों को बदल दिया गया.

साटम ने आरोप लगाया कि अचानक बदली गई पात्रता शर्तों में विदेशी कंपनियों और विदेशी पात्रता अनुभव पर भी विचार किया जाता है कर दिया गया. इस स्थिति को अचानक बदलना गैरकानूनी  है, इसलिए इस बेहद गंभीर मामले की जांच की जानी चाहिए.

साटम ने कहा कि इससे पूरी टेंडर प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है. यदि किसी पात्रता शर्त को बदलने से पूर्व  ठेकेदार को सीवीसी दिशानिर्देशों के अनुसार 7 दिनों की अवधि दी जाती है.  लेकिन यह किसी विशेष विदेशी कंपनी या समान अनुभव वाली कंपनी के लाभ के उद्देश्य से बदलाव किया गया है जो दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है.साटम ने सीवीसी आयुक्त से संपूर्ण निविदा प्रक्रिया  रद्द करने की मांग की है. उन्होंने आयुक्त से इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल लोगों  के खिलाफ कार्रवाई करने और टेंडर प्रक्रिया को नए और पारदर्शी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button