Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मोदी – शाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

दो शिव सैनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक (Objectionable post against Modi-Shah) तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में दो शिवसैनिकों के खिलाफ सायन पुलिस स्टेशन (Sion police station) में मामला दर्ज किया गया है. उनके नाम रोहन पाटनकर ( Rohan Patnkar) और नितिन शिंदे(Nitin Shinde) है. युवा सेना के पदाधिकारी और सोशल मीडिया संयोजक रोहन पाटनकर ने 1 अगस्त को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की थीं. पुणे के एक शिव सैनिक नितिन शिंदे ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया. दोनों के खिलाफ सायन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 253 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 महाविकास आघाड़ी की सरकार में मराठी फिल्म अभिनेत्री केतकी चितले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के संदर्भ में एक पोस्ट साझा की थी केतकी के खिलाफ  कई जगह केस दर्ज किया गया था. लगभग महीना भर जेल में रहना पड़ा था. अब महाराष्ट्र में सरकार बदल गई है. राज्य में भाजपा- शिवसेना की सरकार है, इसलिए भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ किसी तरह की पोस्ट भारी पड़ सकती है.
गौरतलब हो कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी थी और बड़ी संख्या में पार्टी के 40 विधायकों को अपने साथ लाकर शिंदे समूह का गठन किया. उसके बाद शिंदे समूह ने भाजपा के साथ मिलकर सत्ता स्थापित की है. शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसैनिक बहुत आक्रामक होकर बयानबाजी कर रहे थे. जबकि बागी विधायक इसका विरोध कर रहे थे. बगावत से निराश शिवसेना अपनी आजादी फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है.
 आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में बागियों के चुनाव क्षेत्र में यात्रा निकाल कर शिवसैनिकों एकजुट करने और पार्टी और संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. युवा सेना के इन दोनों नेताओं ने भाजपा और बागी विधायकों की आलोचना की. महाविकास नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर विपक्षी दल यह भी आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button