
वहीं मंगलवार को भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध किया और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, सचिव प्रणव झा और प्रमुख नीरज कुंदन के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता वसंत कुंज पुलिस थाने में हिरासत में रहे. साथ ही कांग्रेस दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई थी. विरोध करने पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और अन्य को भी हिरासत में लिया था.
केंद्र सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं, जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से महिला सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा, जिस तरह से उन्हें पीटा गया वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा था क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं.