Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
महाराष्ट्र हुआ मास्क फ्री, रेल यात्रा से भी हटा प्रतिबंध
राज्य कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

कोरोना प्रतिबंधों से शत प्रतिशत मुक्ति
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में राज्य को कोरोना प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त ( Maharashtra became mask free, ban removed from rail travel) कर दिया गया. राज्य में कोरोना के कारण लगे अनेक प्रतिबंध पहले ही उठा लिए गए थे. लेकिन मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अलावा लोकल में यात्रा के लिए डबल डोज को अनिवार्य रखा गया था. आज इन प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया.
राज्य में कोरोना के मामले अब बहुत कम हो गए हैं. राज्य में गुरुवार को केवल 183 कोरोना केस मिले. कोविड टास्क फोर्स की सलाह पर राज्य सरकार ने सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( cm uddhav thakarey) ने कहा कि 2 अप्रैल गुडी पाडवा से शुरु हो रहे नये वर्ष में नया काम शुरु करने का वक्त है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना प्रतिबंधों को झेल रहे हैं. खतरनाक कोरोना वायरस का हमने सफलता पूर्वक सामना किया है., इसके लिए हम सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं.
736 दिन बाद मास्क से आजादी
मार्च 2020 में कोरोना का राज्य में पहला मरीज मिला था. अब कोरोना की तीन लहर आई और हर बार लॉकडाउन लगाना पड़ा. तब से मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था. मार्च २०२२ में इससे मुक्ति मिल गई है. 736 दिन बाद कोरोना प्रतिबंधों से राज्य को पूर्ण आजादी मिली है.