Breaking Newsमुंबई

लोअर परेल स्थित डिलाइल ब्रिज का एक साइड खोला गया, मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर ने नारियल फोड़ कर शुरू किया ब्रिज पर यातायात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास डिलाइल ब्रिज Delisle Road Bridge) की पूर्व की ओर जाने वाली एक लेन आज (17 सितंबर 2023) से यातायात के लिए खोल दिया गया . राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री और मुंबई शहर पालक मंत्री दीपक केसरकर ने नारियल फोड़ कर यातायात की शुरुआत की. ब्रिज के खुल जाने गणेश प्रतिमाओं के आगमन और विसर्जन का रास्ता साफ हो गया. मनपा  के ‘जी/साउथ’ विभाग में लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास, एन एम जोशी मार्ग और गणपतराव कदम मार्ग पर डिलाइल रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है. One side lene of Delisle Bridge in Lower Parel was opened fot traffic)

इस पुल पर एन एम जोशी मार्ग से आने वाली 2 और गणपतराव कदम मार्ग से आने वाली तीन पहुंच सड़कों का निर्माण मनपा के अधिकार क्षेत्र में आता है. इनमें से पश्चिम की ओर जाने वाला मार्ग 1 जून 2023 को पहले ही खोल दिया गया था. लेकिन भायखला और करी रोड की तरफ से एन एम जोशी मार्ग पर लोअर परेल और करी रोड स्टेशनों को जोड़ने वाला पूर्वी मार्ग यातायात के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसका निर्माण आखिरी दौर में है. सभी जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ मनपा प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा था कि इस मार्ग के दोनों किनारों में से कम से कम एक लेन को श्री गणेशोत्सव से पहले शुरू कर दिया जाए. वह योजना सफल रही है. मुंबईकरों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से डिलाइल ब्रिज के पूर्व की ओर एक लेन को यातायात के लिए खोलने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है.

इस अवसर पर मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर  विधायक सुनील शिंदे, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर और मनपा सेतु विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.मनपा प्रशासन की प्लानिंग के मुताबिक गणेशोत्सव से पहले पूर्वी हिस्से के एक रूट पर यातायात शुरू कर दिया गया है.

केसरकर ने कहा कि इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मुंबईकरों को असुविधा न हो. 1 जून, 2023 को पश्चिम की ओर जाने वाली लेन उपलब्ध कराई गई थी, जबकि अब पूर्व की ओर जाने वाली एक लेन खोल दी गई है, जिससे यातायात का दबाव कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय गणेशोत्सव मंडल भी इसी पुल से श्री गणेश प्रतिमा का आगमन और विसर्जन जुलूस निकालते हैं.

मनपा उपायुक्त (इन्फ्रास्ट्रक्चर) उल्हास महाले ने कहा कि अगस्त महीने में बारिश से राहत मिलने के कारण इस पुल का काम संभव हो सका है. रेलवे परिसर से जुड़ा एन एम जोशी मार्ग पर अप और डाउन दोनों गर्डर खड़ा करने का काम अगस्त माह में पूरा हो गया था. इसके बाद मैस्टिक, रैंप, कांक्रीटीकरण, पेंटिंग, स्ट्रीट लाइटिंग का काम किया गया.

मुख्य अभियंता (ब्रिज) संजय कौंडन्यापुरे ने बताया कि पूर्व दिशा में 90 मीटर का रेलवे सेक्शन है. जबकि 225 मीटर का भाग और नीचे की जमीन को जोड़ने वाला कंक्रीट खंड मनपा के अंतर्गत आता है. जिसमें से कंक्रीट एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके साथ ही सुरक्षा दीवारें, स्ट्रीट लाइट और पेंटिंग जैसे कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं.उन्होंने कहा कि दूसरे लेन का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button