
बदलापुर में बीजेपी का रास्ता साफ
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के नेता लालजी यादव को पार्टी से निकाल दिया है.
पिछले चुनाव में लालजी यादव निवर्तमान भाजपा विधायक रमेश मिश्रा से मामूली अंतर से हार गए थे. सपा ओमप्रकाश दूबे (बाबा दूबे) तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे. भाजपा ने एक बार फिर रमेश मिश्र को विकास कार्य के दम पर चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने ओमप्रकाश दूबे को दुबारा से टिकट दिया है. कांग्रेस सेआरती सिंह चुनाव लड़ रही हैं.
बसपा जौनपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने बताया कि लालजी यादव लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, लालजी यादव बसपा प्रभारी का सहयोग भी नहीं कर रहे थे.
गौतम ने कहा कि लालजी यादव बदलापुर विधानसभा के अध्यक्ष थे. उनके साथ रामनाथ गौतम,यशवंत गौतम को भी अनुशासन हीनता के कारण पार्टी से निकाल दिया है. साथ ही पार्टी ने मनोज सोमवंशी को बदलापुर का प्रभारी नियुक्त किया है.
राजकुमार गोतम ने कहा कि बदलापुर में नई कार्यकारिणी का गठन किया है. जिसमें वंशराज गौतम अध्यक्ष, रामनाथ पटेल उपाध्यक्ष, अनिल सरोज सचिव,दीपक गौतम और महेंद्र गौतम को सदस्य नियुक्त किया गया है.
बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक जौनपुर की किसी भी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. लालजी यादव को पार्टी से निष्कासित करने के बाद माना जा रहा है कि मनोज सोमवंशी ही बदलापुर से बसपा के प्रत्याशी होंगे. दरअसल लालजी यादव बदलापुर से दुबारा पार्टी का टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी इस बार नया चेहरा उतारना चाहती थी.जिसको लेकर पार्टी से अनबन हो गई थी.
इस चुनाव में दो ब्राम्हण उम्मीदवार और दो क्षत्रिय उम्मीदवार होने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है. पिछले पांच वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में किये गए बेहतरीन कार्यों के दम पर रमेश मिश्रा जनता से वोट मांग रहे हैं. लोगों का कहना है कि रमेश मिश्रा के कार्यकाल में जितना काम हुआ सपा के शासन में उसका एक तिहाई काम भी नहीं हुआ. फिलहाल रमेश चंद्र मिश्रा का ही पलड़ा भारी लग रहा है. लालजी यादव को टिकट नहीं मिलने का फायदा मिश्रा को मिलेगा.




