Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
हनुमान चालीसा के लिए 10 हजार लाउड स्पीकर का आर्डर
बीजेपी उपलब्ध करा रही मनसे को रशद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर हटाने अन्यथा मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की मनसे के एलान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. भाजपा नेता मोहित कंबोज ने 10 हजार लाउड स्पीकर (Ten thousand loud speaker for Hanuman chalisa)और उतने ही एम्प्लीफायर का आर्डर दिया है जिसे मनसे कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया जा सके. भाजपा की रशद से मनसे आक्रामकता से हिंदुत्व के मुद्दे को उठाएगी.
अभी रमजान का महीना चल रहा है. स्पीकर को लेकर चल रही तनातनी किस ओर लेकर जाएगी कहा नहीं जा सकता. मस्जिदों के स्पीकर बंद कराने के लिए मनसे कार्यकर्ता कई मस्जिदों के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं. 12 अप्रैल को राज ठाकरे की सभा है उसमें वे क्या बोलते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने का मुद्दा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने उठाया था. अब भाजपा उनकी मदद कर रही है. कुछ महीनों से शिवसेना और भाजपा के बीच तनातनी बढ़ गई है. मोहित कंबोज ने शिवसेना सांसद संजय राउत कटाक्ष करते हुए कहा था कि संजय राउत हमारे जावेद हैं. वे झूठे दावे करते हैं कि मुंबई केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहा है. ऐसा है तो पुलिस के पास जाओ, ईडी के शिकंजे से घबरा गए हैं. पत्रा चाल की एफएसआई घोटाला करके 550 लोगों को सड़क पर ला दिए हैं.
कंबोज ने कहा कि राउत 12 करोड़ मराठी लोगों के मराठी मानुष है क्या. भ्रष्टाचार के पैसे से घर बनाया है. आज रामनवमी है, सलीम भाई जेल गए हैं जल्द ही जावेद भाई भी जेल में दिखेंगे.जल्द ही सबका हिसाब होगा,.