सीमेंट-कांक्रीट सड़कों के टेंडर में घोटाला,शिंदे-फडणवीस सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे
ठेकेदारों को दिया 48 फीसदी मुनाफा, मनपा को लूटा जा रहा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने आरोप लगाया है कि मुंबई में सीमेंट-कंक्रीट सड़क के टेंडर में बड़ा घोटाला हुआ है.(Scam of cement-concrete roads) मुंबई में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खोखे सरकार द्वारा मुंबई मनपा को लूटा जा रहा है. इस सरकार द्वारा जारी कराए गए रोड टेंडर पर कोई रिस्पांस नहीं आया इसलिए यह टेंडर रद्द करना पड़ा. इसके बाद नया टेंडर जारी किया गया है. 6080 करोड़ रुपए का यह टेंडर 400 किमी सड़कों के लिए जारी किया गया है. नए ठेके में ठेकेदारों को 48 प्रतिशत लाभ दिया गया है.
काम समझे बिना दिया ठेका
आदित्य ठाकरे ने कहा कि “मुंबई में कार्य करने की अवधि 1 अक्टूबर से 31 मई तक है. बाकी चार महीने बारिश का समय होता है. मानसून के बाद शुरू किए गए कार्य मानसून से पहले पूरे हो जाते हैं. लेकिन सरकार ने इसका अध्ययन नहीं किया. अब शुरु होने वाले कार्य समय से पहले पूरे हो जाएंगे या नहीं? ठाकरे ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों को 48 प्रतिशत का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने ठेके की कीमत भी बढ़ा दिया.
सीएम को मुंबई में काम की जानकारी नहीं
ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नहीं पता कि मुंबई में कैसे काम होता है. जब मनपा में कोई निकाय नहीं है, और कोई महापौर या लोगों के प्रतिनिधि नगरसेवक नहीं हैं तो प्रशासक ने इन कार्यों को कैसे मंजूरी दे दी. यह एक बड़ा सवाल है. टेंडर का यह पैसा मुंबईकरों जेब का है. बिना काम समझे टेंडर जारी कर दिया गया. आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया कि मुंबई में टेंडर दूसरे राज्यों के टेंडर से अलग हैं. मुंबई में सीमेंट की सड़कें बन रही हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री पिछले सात साल से मंत्री थे तो उन्होंने ठाणे में सीमेंट की सड़कें क्यों नहीं बनवाईं.
छह महीनों से महाराष्ट्र में मुगलई राज
आदित्य ठाकरे ने सरकार के काम करने की पद्धति की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगाता है पिछले 6 महीने से राज्य की मुगलई सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि गणपति जुलूस के दौरान, शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर ने गोली चलाई थी. गोली विधायक की अपनी बंदूक से चलाई गई थी, फिर भी, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. राज्य में पुलिस की पिटाई और गाली-गलौज जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पिछले छह महीनों में हम लगातार किसानों के लिए मदद देने की मांग कर रहे हैं. मुंबई मनपा ही नहीं महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है. आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि हमने नागपुर के एनआईटी घोटाले की भी बात की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह सरकार मुगल शासक की तरह काम कर रही है.