
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवडी डेपो के पास वाल्व बदलने और दो पाइपों को जोड़ने के लिए मुंबई सिटी (Mumbai City Water cut) के एफ दक्षिण, ए, बी, ई वार्ड में 7 जून सुबह 10 बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक 24 घंटे पानी आपूर्ति बंद रहेगी. बीएमसी ने लोगों से एक दिन पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने के लिए कहा है. वरना लोगों को बिना पानी के ही रहना पड़ सकता है.
एफ/दक्षिण वार्ड
एफ दक्षिण वार्ड के केईएम अस्पताल परिसर, टाटा अस्पताल, वाडिया अस्पताल,एमजीएम अस्पताल, शिवडी फोर्ट, शिवडी गाडी अड्डा, शिवडी कोलीवाडा, आचार्य दोंदे मार्ग, टीजे मार्ग, जकारिया बंदर मार्ग, शिवडी क्रॉस रोड,, गोलनजी टेकडी, परेल गांव, जी डी आंबेकर मार्ग 50 टेनामेंट, एकनाथ घाडी मार्ग, परेल गांव मार्ग, नानाभाई परलकर मार्ग, भगवंतराव परलकर मार्ग, विजयकुमार वलीभे मार्ग, एस.पी.कंपाउंड, कालेवाड़ी,परशुराम नगर, जीजामाता नगर, अंबेवाड़ी साईबाबा मार्ग, मिंट कॉलोनी, राम टेकडी, नायगांव, जेरबाई वाडिया मार्ग, स्प्रिंग मिल चाल, जी डी आंबेकर मार्ग, गोविंदजी केणी मार्ग, शेट्ये मार्केट, भोईवाड़ा गांव, हाफकिन, अभ्युदय नगर, ठोकरसी जीवराज मार्ग,ज्ञानेश्वर नगर, दादर, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मार्ग, जगन्नाथ भातणकर मार्ग, देवरुखकर मार्ग, गोविंदजी केणी मार्ग, हिंदमाता में 7 जून सुबह 10 बजे के बाद अगले दिन 10 बजे तक पानी आपूर्ति बंद रहेगी.
ई वार्ड
जेजे अस्पताल परिसर में कम दबाव से आपूर्ति की जाएगी. म्हातार पखाड़ी, डॉकयार्ड रोड, हाथी बाग हुसैनी पटेल मार्ग, रे रोड एफ माउंट रोड, बीपीटी परिसर, एच नेस्बित मार्ग, मझगांव,
बी वार्ड
बी वार्ड के डोंगरी परिसर, बबुला टैंक, वाड़ी बंदर, मध्य रेलवे, बीपीटी विभाग में पानी नहीं आएगा.
ए वार्ड
बीपीटी, नेवल डॉकयार्ड और सेंट जॉर्ज अस्पताल, रामगढ़ झोपड़पट्टी, पी. डिमेलो रोड के क्षेत्रों में पानी आपूर्ति 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे एक दिन पहले आवश्यक मात्रा में पानी जमा कर लें.