Breaking Newsदेश

भारत के बेहतर स्थिति में आते ही आरक्षण खत्म कर देंगे

राहुल गांधी के इस बयान पर मचा घमासान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है कि भारत के बेहतर स्थिति में आते ही आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा. उनके इस बयान पर घमासान छिड़ गया है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस जो संविधान बचाने निकली थी वह आरक्षण खत्म करने पर आ गई है.(We will end reservation as soon as India is in a better condition)

मायावती ने कहा कि संविधान बचाने का नाटक करने वाली कांग्रेस से लोग सावधान रहें. कांग्रेस हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. वह आरक्षण खत्म करने के  षड्यंत्र करती रहती है. मायावती ने कहा कि ओबीसी, एससी एसटी के लोगों को राहुल गांधी की इस साजिश से सावधान रहना चाहिए.

आरक्षण में वर्गीकरण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले देश भर में हुए विरोध के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि हम आरक्षण में वर्गीकरण लागू नहीं करने जा रहे हैं. आरक्षण में वर्गीकरण का मीणा, जाटव विरोध कर रहे हैं वहीं वाल्मीकि और भील समाज जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला वे वर्गीकरण के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस वर्षों तक सत्ता में रही लेकिन कभी ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि देश में जातीय जन गणना के माध्यम से कांग्रेस सत्ता में आना चाहती है. दरअसल जातीय जनगणना का उपयोग आरक्षण को खत्म करने के लिए किया जाएगा. कांग्रेस नेता विदेश में बैठ कर आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगे हैं. आरक्षण का लाभ लेने वाली जातियों को राहुल गांधी से सतर्क रहना होगा.

Related Articles

Back to top button