रमेश बैस महाराष्ट्र के नये राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार किया बी एस कोश्यारी का इस्तीफा
महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों के राज्यपाल बदले गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ramesh bais मुंबई. महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में नये राज्यपाल की नियुक्ति की है. महाराष्ट्र में भगतसिंह कोश्यारी की जगह रमेश बैस राज्यपाल होंगे. (Ramesh Bais, the new Governor of Maharashtra, President Draupadi Murmu accepted the resignation of BS Koshyari)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति पर मोहर लगा दी.जारी की गई सूची के अनुसार ले.जनरल कैवल्य त्रिविक्रम (रिटायर्ड) पुरानाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश, गुलाब चंद कटारिया असम, जस्टिस एस अब्दुल नजीर ( रिटायर्ड) आंध्रप्रदेश, विश्वभूषण हरिचंदन राज्यपाल आंध्रप्रदेश को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सुशिर अनुसुईया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ से मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. एल ए गणेशन जो मणिपुर के राज्यपाल थे उन्हें नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर राज्यपाल हिमालय प्रदेश को बिहार राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (रिटायर्ड) राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश को लद्दाख का राज्यपाल बनाया गया है.
अयोध्या का फैसला करने वाले बेंच में शामिल जस्टिस अब्दुल नजीर पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. नोटबंदी को भी उन्होंने सही ठहराया था. उन्हें आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के पद की जिम्मेदारी दी गई है.