Breaking Newsफायर सेफ्टीमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के अंधेरी, घाटकोपर में आग

बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड ने किया आग पर काबू

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में दिवाली त्योहार के दौरान(Fire in Mumbai’s Andheri, Ghatkopar) आज अंधेरी और घाटकोपर इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. अंधेरी के साकीनाका इलाके के जंगल मंगल रोड इलाके में मध्य रात्रि करीब एक बजे आग लगने की घटना हुई है. उधर, घाटकोपर के असल्फा इलाके के मस्जिद गली इलाके में भंगार के गोदाम में आग लग गई है. इन दोनों आग की घटनाओं के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है  सौभाग्य से किसी जान के नुकसान की सूचना नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की घटना साकीनाका क्षेत्र के जंगल मंगल रोड बारदान गली में हुई है. मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. फिलहाल दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई नहीं था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस हादसे में गोदाम में रखे सामान को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है.

उधर, घाटकोपर के असल्फा इलाके की मस्जिद गली में एक कूड़े के गोदाम में आज आग लग गई. इस गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई. जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया  इस आग के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

चिंचोला गली के गोदाम में आग लगते ही दमकल और पुलिस बल ने युद्धस्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. दमकल की 4 गाड़ियां और 4 टैंकर मौके पर पहुंच गए .फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

Related Articles

Back to top button