मानखुर्द मंडाले में लगी आग हुई विकराल, आग बुझाने में लगे दमकल के कई वाहन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मानखुर्द के मंडाले (Mandale Fire) में लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया है. आग बुझाने के लिए दमकल के कई वाहनों को लगाया गया है. आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि आग बुझाने में लगे टैंकरों में पानी भरने के लिए बीएमसी ने चार फिलिंग स्टेशनों को खोल दिया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. (The fire in Mankhurd Mandale became fierce, many fire brigade vehicles engaged in extinguishing the fire)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 7 बजकर 4 मिनट पर एक ग्लास के कबाड़ गोदाम में लगी आग भड़क कर दूसरे कबाड़ गोदामों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अब तक आग की चपेट में 6 बड़े गोदाम आए हैं. भंगार के गोदाम जिसमें ग्लास , प्लास्टिक, लकड़ी और केमिकल के ड्रम रखे हुए हैं इस कारण आग बढ़ती चली गई.
बीएमसी के अनुसार आग 1000× 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग बुझाने के लिए 4 फायर इंजन, 10 जेट टैंकर 2 फायर टैंकर, एडीएफओ के तीन वाहन के अलावा 108 एंबुलेंस को को भी मौके पर भेजा गया है.
आग के विस्तार को देखते हुए मनपा ने टैंकरों में पानी भरने के लिए बैदावाड़ी सिग्नल, देवनार पशुवध गृह, पांजरापोल फिलिंग प्वाइंट और घाटकोपर छेड़ानगर फिलिंग प्वाइंट को खोल दिया है. इससे टैंकर पानी भरकर वापस आग बुझाने के लिए उपलब्ध हो रहे हैं.