मुंबई

मुंबई वार्ड पुनर्गठन के लिए दर्ज हुए 100 शिकायतें

वार्डों में क्षेत्र जोड़ने, तोड़ने पर आपत्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी चुनाव करीब आ गया हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आम जनता से आक्षेप और सुझाव मंगाए गए हैं. वार्ड पुनर्गठन के विरोध में अब  तक बीएमसी में 100 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. बीएमसी को मिली शिकायतों का निपटारा करने के लिए 22 फरवरी से चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त की गई समिति के समक्ष सुनवाई होगी. सुनवाई पूरी होने के बाद 2 मार्च को रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.
2 मार्च को होगी सुनवाई
   बीएमसी का पिछला चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. मुंबई मनपा का कार्यकाल 8 मार्च को खत्म हो रहा है. ओबीसी आरक्षण का अब तक निपटारा नहीं होने के कारण चुनाव में देरी हो सकती है. राज्य सरकार ने मनपा पर प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है. मनपा चुनाव की तारीख अप्रैल- मई या उससे आगे भी बढ़ सकती है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पिछले चुनाव में भाजपा अपने सुविधा के अनुसार वार्डों का पुनर्गठन किया था. इसलिए उसकी सीटें ज्यादा आई थी. इस बार वार्डों की संख्या 227 से बढ़ा कर 236 की गई हैं. बीएमसी ने 1 फरवरी को पुनर्गठित वार्डो का मसौदा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था. 
https://documentcloud.adobe.com/link/review?uri=urn:aaid:scds:US:c519242f-9350-3875-aae1-5a75b6c9564e
वार्डों का विभाजन व एरिया निकाले जाने की शिकायतें
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि शिकायत और सुझाव मंगाने की अंतिम तारीख 14 फरवरी है. अब तक प्राप्त 100 शिकायतों में संस्था, एशोसिएशन, पूर्व व वर्तमान नगरसेवक की तरफ से आई है. दर्ज कराई गई शिकायतों में वार्ड से स्लम को अलग करने, वार्डों को विभाजित करने, सीमारेखा में बदलाव, एक निश्चित क्षेत्र को वार्ड में जोड़ने जैसी मांग की गई है. 

Related Articles

Back to top button