Breaking Newsक्राइममुंबई
जंबो कोविड सेंटर घोटाले में मुंबई पुलिस ने ओक्स कंसल्टेंसी के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर
किरीट सोमैया बोले, जवाब तो देना पड़ेगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में कोविड के दौरान बनाए गए मुलुंड और दहिसर जंबो सेंटर में किए गए घोटाले पर मुंबई पुलिस( Mumbai police) की आर्थिक अपराध शाखा ने ताडदेव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. (Mumbai Police registers case against Oaks Consultancy in Jumbo Covid Center scam)
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि मुलुंड और दहिसर जंबो कोविड सेंटर बनाने का ठेका आदित्य ठाकरे के मित्र राहुल गोम्स की कंपनी ओक्स कंसल्टेंसी (Oaks consultancy ) को दिया गया था. इस कंपनी पर ताडदेव पुलिस स्टेशन में आर्थिक अपराध शाखा (EOW Mumbai Police ) ने IPC Section 406,409,420,120(B) के तहत एफआईआर दर्ज कराया है.
सोमैया ने आरोप लगाया कि मुलुंड और दहिसर जंबो कोविड सेंटर बनाने पर कुल ₹28 करोड खर्च हुआ था लेकिन बीएमसी ने कंपनी को 140 करोड़ रुपए का भुगतान किया. उन्होंने कहा कि जिसने भी घोटाले किए हैं उसे हिसाब तो देना ही पड़ेगा.
कोरोना काल में हुए घोटाले की जांच ईडी के साथ मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की विशेष टीम कर रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आदेश पर पिछले वर्ष यह जांच शुरू की गई थी. मुंबई पुलिस ने कोविड के दौरान किए गए खर्च पर अब तक 10 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई है.जिसकी जांच चल रही है.