
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) ने मुंबई के बीकेसी मैदान में 38.800 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर मनपा चुनाव का बिगुल बजा दिया. ( Metro gift given to Mumbaikars) अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने मुंबई के विकास को अवरुद्ध कर दिया था. अब राज्य में डबल इंजन की सरकार राज्य में तेज गति से विकास को आग बढ़ा रही है. अपनी इन भाषणों से प्रधानमंत्री ने मुंबई मनपा चुनाव का बिगुल बजा दिया. पीएम ने का कि पिछली सरकार के काल में भारत की गरीबी को दिखाकर विश्व से मदद मांगी जा रही थी.
डबल इंजन की सरकार पर लोगों का भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता का उल्लेख करते हुए अपनी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में किये गए कार्यों को मुंबईकरों को बताया. उन्होंने कहा- अब डबल इंजन की सरकार पर लोगों का विश्वास है. विश्व जब मंदी से गुजर रहा है, उस समय भारत 80 करोड़ लोगों के घरों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराकर उनके घर के चूल्हे को जला रखा है. देश में विकास की आधारभूत सुविधाओं का लगातार विकास हो रहा है.
लोकल ट्रेन, मेट्रो और बुलेट
प्रधानमंत्री ने कहा कि, पहले मुंबई में केवल 11 किलोमीटर मेट्रो का संचालन हो रहा था. लेकिन शिंदे फडणवीस की डबल इंजन वाली सरकार में यह काम तेजी से आगे बढ़ा है. हालांक यह कार्य कुछ समय के लिए विलंबित हुआ लेकिन, उसे इस जोड़ी काम को आगे बढ़ाया. रेल विकास के लिए काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर मल्टी मोडल सुविधा के केंद्र होंगे.मुंबई को आगामी विकास के लिए तैयार करना पड़ेगा. आधुनिक होती मुंबई लोकल, मेट्रो और बुलेट ट्रेने का विकास आनेवाले कुछ वर्षों में मुंबई का कायाकल्प हो जाएगा.
मुंबई के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम
मुंबई में रहना सभी वर्गों के लिए सुलभ होगा. कोस्टल रोड, इंदू मिल स्मारक, नवी मुंबई हवाई अड्डा हो या ट्रांन्स हार्बर, सभी पर तेजी से काम चल रहा है. हम देश के हर शहरों को विकसित करने का कार्य में लगे हैं. इसके लिए हम इलेक्ट्रिक मोबीलिटी पर कार्य कर रहे हैं. हम बायोफ्यूल आधारित सिस्टम तेजी से लाना चाहते हैं. शहरों के कूड़े की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. नदियों की सफाई के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं.
ट्रिपल इंजन की सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का कि दिल्ली, महाराष्ट्र, के बाद मुंबई में भी सत्ता लाएं. यह त्रिपल इंजन की सरकार विकास की उंचाईयों पर ले जाएगी. उन्होंने मुंबई मनपा में डबल इंजन सरकार की सत्ता लाने के लिए भी लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि, मुंबई के विकास में स्थानीय निकाय की भूमिका बहुत बड़ी है. मुंबई के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, बस मुंबई के विकास का पैसा उसमें ठीक से लगना चाहिए. यदि भ्रष्टाचार में पैसा लगेगा तो शहर का विकास कैसे होगा? यह शहर विकास के लिए तरसता रहे, यह 21वीं सदी के भारत में कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकता. हमने अथवा एनडीए की सरकार कभी विकास के आगे राजनीति को आड़े आने नहीं देती. अपने राजनीतिक विकास के लिए भाजपा और एनडीए की सरकार विकास के कार्यों पर रोड़ा नहीं अटकाती. ऐसा न हो इसके लिए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और मुंबई तक लोगों का साथ देने की योजना बने.