Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अनिल देशमुख पर एक और सनसनीखेज खुलासा
देशमुख ने भेजी पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची

सीताराम कुंटे ने ईडी सामने दिया था बयान
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Sitaram Discloser on Anil Deshmukh: मुंबई. पुलिस तबादलों में 100 करोड़ रुपये वसूल करने के पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के आरोप में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की सारी चालाकी फेल हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव रहे सीताराम कुंटे ने ईडी को दिए अपने बयान में कहा था कि तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पीए के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची उन्हें सौंपी थी. सूची सौंपते हुए यह भी कहा था कि यह सूची फाइनल है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ईडी सूत्रों ने बताया कि अनिल देशमुख प्रकरण में दिसंबर 2021 में पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से भी 6 घंटे पूछताछ की थी. उस समय सीताराम कुंटे ने ईडी अधिकारियों के सामने यह खुलासा किया था. कुंटे के बयान को ईडी ने न्यायालय में चल रहे मामले में शिकायतकर्ता के तौर पर चार्जशीटमें ं औजोड़ा कर पेश किया है. देशमुख के कार्याकाल में कथित तौर पर 12 अधिकारियों के तबादले की जांच चल रही है. यह 12 पुलिस अधिकारी महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में तैनात हैं.
महाराष्ट्र में होने वाले पुलिसकर्मियों के तबादले पुलिस इस्टेबलिशमेंट बोर्ड (PEB) की तरफ से किया जाता है. लेकिन देशमुख ने अपने पीए के जरिए तबादलों की सूची सीताराम कुंटे के पास भेजी थी. उनसे कहा गया था कि यह सूची अंतिम है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसे पीईबी में भेज कर पास कराना है. देशमुख पुलिस कमिश्नर से पीईबी को अनाधिकृत लिस्ट भेजते थे. उसमें पुलिस अधिकारियों के पोस्टिंग की जगह तय रहती थी. जमानत के लिए छटपटा अनिल देशमुख के यह किसी झटके से कम नहीं है. अपने ही बुने भ्रष्टाचार के जाल में वे बुरी तरह फंस गए हैं.