Breaking Newsमुंबई
डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को खोजने में लगी पुलिस की चार टीमें
राज्य सरकार ने किया सस्पेंड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आंगडिया ( Angadiya matter) मामले में फरार चल रहे मुंबई पुलिस के डीसीपी सौरभ त्रिपाठी Dcp Surabh Tripathi) को खोजने के लिए मुंबई पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं जो महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक दबिश दे रही हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने सौरभ त्रिपाठी को निलंबित करने के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा भेजी थी जिसे मुख्यमंत्री ( chief minister suspended tripathi) ने स्वीकार करते हुए त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है.
दिसंबर 2021 में आंगडिया एसोशिएशन ने तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले से शिकायत की थी कि जोन 2 के डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने यह कह कर कि व्यापार जारी रखना है तो 10 लाख रुपये महीने का हप्ता देना पड़ेगा. नगराले ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत को दी थी. जोन 2 में पुलिस निरीक्षक ओम वागाटे, एपीआई नितिन कदम, पीएसआई समाधान जमदाडे की जांच के दौरान वागाटे ने डीसीपी सौरभ त्रिपाठी का नाम लिया था. उसके बाद एलटीमार्ग पुलिस स्टेशन में हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया गया.उसके बाद सौरभ त्रिपाठी फरार हो गए थे. गिरफ्तार किये गए वागाटे, कदम, जमदाडे के बाद खुलासा हुआ कि उन सभी ने मिलकर आंगडियों को हिरासत में रख कर 20 लाख रुपए वसूल किये थे. क्राइम ब्रांच ने त्रिपाठी पर भी एफआईआर दर्ज किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार टीमें बनाई गई हैं.
गिरफ्तारी से बचने के लिए त्रिपाठी ने मुंबई सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है जिस पर 24 मार्च को सुनवाई होगी. इस बीच मुख्यमंत्री ने त्रिपाठी को निलंबित करने के लिए भेजी गई अनुशंसा को स्वीकार कर निलंबित कर दिया है. डॉ. सौरभ त्रिपाठी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी(.त्वचा विज्ञान) की डिग्री भी की है. वे मुंबई सहित राज्य के कई जिलों में एसपी भी रह चुके हैं. जोन चार और ट्रैफिक विभाग के भी पुलिस उपायुक्त रह चुके हैं.