
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन गर्भपात किट बेचने वाले के मामले में एफडीए (FDA) ने अमेजन के खिलाफ एफआईआर (Fir Registerd) दर्ज किया है. गर्भपात और लिंग परीक्षण पर देश में रोक के बावजूद अमेजन (Amazon.in) अवैध रूप से(MTP kit) ग्राहकों को दवाओं की आपूर्ति कर रहा था.
एफडीए अधिक के अनुसार amazon.in पोर्टल पर A-kare ब्रांड नामक गर्भपात की दवा बेचने की जानकारी मिली थी. अमेजन बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ही ग्राहक की मांग को स्वीकार कर दवा पोस्ट कर दी गई. एफडीए ने जब मामले की जांच की तो अमेजन सेलर्स सर्विसेज की तरफ से बताया गया कि यह दवा उडीसा से सप्लाई की गई है. जांच में उस दुकानदार ने एफडीए को बताया कि उसने कोई दवा सप्लाई नहीं की है. दवा सप्लाई के लिए उसके कागजातों का इस्तेमाल किया गया. जांच में दुकानदार के तथ्यों को सही पाया गया.
अमेजन ऑनलाइन बेची गई एमटीपी किट पर दवा का उल्लेख भी नहीं किया गया है. अमेजन ने गर्भपात की दवा का जिक्र न करके ब्रांड का नाम लिख कर गर्भपात का टेबलट भेज दिया था. एफडीए का कहना कि बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ऑनलाइन प्रतिबंधित दवा की बिक्री कर अमेजन ने भारतीय कानून की धज्जियां उड़ाई हैं. इसलिए अमेजन ऑनलाइन बिक्री पोर्टल और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफडीए ने बांद्रा खेरवाडी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है. एफडीए अधिकारी ने बताया कि आगे मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.