Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

पांचवें चरण का थम गया चुनाव प्रचार, मुंबई की 6 सीटों पर नाक की लड़ाई 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. पांचवें चरण के तहत सोमवार को दो केंद्र शासित प्रदेश सहित आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इसमें मुंबई की 6 सीट भी हैं. इन सीटों पर जीत के लिए सभी उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं. पार्टियों के लिए मुंबई की सीटें जीतना नाक की लड़ाई बन गई है. (Election campaign stopped in the fifth phase, close fight on 6 seats of Mumbai)
गौरतलब हो कि पांचवें चरण के तहत बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्‍ट्र की 13, उड़ीसा की 5, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7 और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की 1-1 सीट पर  सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में औसतन 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
  इस चरण में अमेठी और रायबरेली में भी वोटिंग होगी. रायबरेली से जहां कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी  मैदान में हैं, तो वहीं अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेताओं की भी यहां अग्नि परीक्षा होगी.
 शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विभाजन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर की सीटों को लेकर हैं. शिवसेना का गढ़ रहे मुंबई और ठाणे में प्रत्याशियों के साथ पार्टी प्रमुखों की साख भी दांव पर है. उत्तर मुंबई से भाजपा के पीयूष गोयल मैदान में हैं वहीं उनके मुकाबले कांग्रेस ने कमजोर उम्मीदवार उतार कर वाक ओवर देने का काम किया है. कांग्रेस ने ऐसे भूषण पाटिल को टिकट दिया था. वे कभी नगरसेवक का भी चुनाव नहीं जीत सके. इस सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद गोपाल शेट्टी के जीत का मार्जिन पांच लाख था. पीयूष गोयल भी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले दरवाजे से राज्य सभा में जाते रहे हैं. उनके लिए पार्टी ने सेफ सीट दी है.
 
 इसी तरह उत्तर मध्य मुंबई सीट पर भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को टिकट दिया. उनके सामने कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को उतारा है. यहां दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की लड़ाई है.
 
 उत्तर पश्चिम मुंबई सीट पर शिवसेना ने जोगेश्वरी से विधायक रविन्द्र वायकर को टिकट दिया है. वहीं शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को उतारा है. यहां करवट किस तरफ बैठेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
 
 उत्तर पूर्व मुंबई सीट पर भी भाजपा ने वर्तमान सांसद मनोज कोटक का टिकट काटकर मुलुंड से विधायक मिहिर कोटेचा को टिकट दिया है. यहां से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने संजय पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच जोरदार लड़ाई है. इस सीट पर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां रोड शो हुआ. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सभा हुई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी आखिर दिन सभा करके कोटक को जिताने की अपील की. इतनी ताकत झोंकने के बाद यह सीट यदि हाथ से निकलती है तो भाजपा को उम्मीदवार बदलने के कारण पश्चाताप करना पड़ेगा.
 
  दक्षिण मध्य मुंबई सीट पर शिवसेना ने राहुल शेवाले पर तीसरी बार भरोसा जताया है. शिवसेना यूबीटी ने अनिल देसाई को टिकट दिया है. अनिल देसाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. पर्दे के पीछे रह कर काम करने वाले अनिल देसाई को शेवाले के मुकाबले कमजोर प्रत्याशी बताया गया था. राहुल शेवाले ने इस क्षेत्र में विकास के बहुत कार्य किए हैं. मतदाताओं में उनकी पैठ है. शेवाले को सभी वर्गों का समर्थन हासिल है. मुस्लिम मतदाताओं का रूझान भी शेवाले की तरफ दिख रहा है. उत्तर भारतीय वोट भी शेवाले की झोली में जा सकती है. इसलिए यह भी सीट सेफ मानी जा रही है.
 दक्षिण मध्य मुंबई सीट पर  दो बार के सांसद शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत पर तीसरी बार टिकट दिया है.  वहीं शिवसेना ने आखिरी समय में  भायखला की विधायक यामिनी जाधव को टिकट देकर मुकाबला कड़ा कर दिया है. यामिनी जाधव प्रचार में बहुत पीछे रह गई थी. हालांकि बाद में कवर करने का प्रयास किया. उनके पति यशवंत जाधव दक्षिण मुंबई सीट के बारे में बेहतर जानकारी रखते हैं. कार्यकर्ताओं में उनकी पकड़ भी अच्छी है. मुस्लिम मतदाता भी उन्हें वोट करते रहे हैं. इस सीट पर किसकी जीत होगी कुछ नहीं कहा जा सकता. यहां भी मुकाबला कांटे का है.
एक तरफ महायुति के तीन दल हैं, वहीं दूसरी ओर भी महागठबंधन के दल सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. किसकी जीत होगी कौन मैदान से बाहर होगा यह मतदाता ही तय करेंगे. उम्मीदवारों का भाग्य 20 मई को ईवीएम में बंद हो जाएगा,

Related Articles

Back to top button