मुंबई. 14 अगस्त को राज्य में हुईं दो बड़ी बड़ी मौत से महाराष्ट्र में शोक पसर गया. पूर्व विधान परिषद सदस्य व शिव संग्राम के प्रमुख विनायक मेटे की रविवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. मेटे, जो एक एसयूवी कार पुणे से मुंबई के लिए लौट रहे थे. मुंबई, पुणे एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना के बाद उन्हें कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाईवे पुलिस के मुताबिक, मेटे का ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, नियंत्रण खो देने से ट्रक से भिड़ गया.
मेटे की करीबी सहयोगी भाजपा विधायक भारती लवेकर ने कहा कि वह एक बैठक के लिए मुंबई आ रहे थे और बाद में उनके स्वतंत्रता दिवस की रैली में शामिल होने के लिए अपने गृहनगर बीड जाने की उम्मीद थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ट्वीट किया कि “शिव संग्राम संगठन के अध्यक्ष विनायक मेटे की आकस्मिक मृत्यु की खबर बहुत चौंकाने वाली है. उनका सामाजिक कार्य, साथ ही समाज के हाशिए के वर्गों के विकास में योगदान, महान है.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि “शिव संग्राम पार्टी के संस्थापक, अध्यक्ष, पूर्व विधायक विनायक मेटे का दुर्भाग्य से एक दुर्घटना में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु के साथ, महाराष्ट्र में शिव स्मारक, मराठा आरक्षण और अन्य मुद्दों के लिए एक तेज आवाज खो गई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, भावभीनी श्रद्धांजलि. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित राज्य के सभी बड़े नेताओं ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है.
मराठा समाज के लिए बड़ा झटका
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बीड से मुंबई की तरफ जा रहे थे. लेकिन सुबह करीब 5:30 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. विनायक मेटे का गोपीनाथ मुंडे के साथ काफी करीबी रिश्ता था. उन्होंने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ हाथ मिलाया. इससे पहले वो एनसीपी समर्थक रहे थे. मेटे को मराठा समाज के लिए काम करने के लिए जाना जाता था, उनके निधन को इस समाज के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है. मेटे तीन बार विधायक रह चुके थे.
झुनझुनवाला की मौत पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक
शेयर मार्केट किंग और आकासा एयरलाइंस के मालिक राकेश झुनझुनवाला की भी मौत की खबर चौंकाने वाली रही. झुनझुनवाला देश के सबसे सफल शेयर निवेशकों (Share Investor) में से एक और आकासा एयरलाइंस के मालिक थे.
राकेश झुनझुनवाला की तबियत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 62वर्ष के झुनझुनवाला का अस्पताल में ही निधन हो गया. बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति. राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस आकासा को अभी हाल ही में उडान भरने की अनुमति मिली थी.