रीवा में ट्रेलर बस में भिड़ंत/15 लोगों की मौत/ तीन दर्जन से अधिक घायल
मृतकों में गोरखपुर, बिहार, नेपाल के निवासी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज.मध्य प्रदेश के रीवा में बस और ट्रेलर की (Trailer bus collides in Rewa / 15 people killed several injured) भीषण टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 30 से अधिक घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस का मध्यप्रदेश के सुहागी इलाके के पास एक ट्रेलर से टक्कर हो गई.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के अनुसार मृतकों में उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के मजदूर हैं जो दीपावली पर अपने गांव जा रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतकों के शव को त्योंथर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. डबल डेकर बस में ज्यादातर श्रमिक थे जो दीवाली मनाने घर जा रहे थे, मध्य प्रदेश प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि जहां ये हादसा हुआ वह पहाड़ी इलाका है.
एसपी नवनीत भसीन के अनुसार, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हैं. घायलों में 20 को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डबल डेकर बस में 100 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं. नवनीत भसीन के अनुसार बस मालिक और मृतकों के घर का पता लगाया जा रहा है, ताकि परिजनों को इस हादसे की सूचना भेजी जा सके. रीवा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 831 970 6674 जारी किया है. इस पर फोन कर सूचना प्राप्त की जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है.




