Breaking Newsएमएमआर

खारघर टोल नाके पर शुरू हुई वाहनों की धुलाई

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एक्शन में मनपा प्रशासन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदेश दिया है कि मुंबई में वाहनों के प्रवेश से पहले टोल नाकों पर प्रेशर जेट से उनकी धुलाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पनवेल महानगरपालिका (PMC) ने खारघर टोल नाके पर वाहनों की धुलाई शुरू कर दी है.(Washing of vehicles started at Kharghar toll post)
मुंबई में धूल प्रदूषण (Air Pollution) कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाने के लिए कहा था. अगले ही दिन पनवेल मनपा ने खारघर टोल नाके पर प्रेशर जेट मशीन लगा कर वाहनों की धुलाई शुरू कर दी है. इससे मुंबई में वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद बंधी है.
पनवेल मनपा आयुक्त गणेश देशमुख ने कहा कि पनवेल सायन एक्सप्रेस हाइवे पर खारघर में यह पहला प्रयोग शुरू किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पहले एक घंटे में 350 से अधिक वाहनों के टायर को प्रेशर जेट मशीन से धोया गया.
 

मनपा अधिकारी ने कहा कि वाहनों को धोने के लिए 10 हजार लीटर क्षमता की टंकी लगाई गई है. एक साथ 12 नोजल से वाहनों पर पानी का स्प्रे किया जा रहा है. हर घंटे में टंकी को दुबारा पानी से भरा जा रहा है. यह पानी कोपरा तालाब से लाया जा रहा है.

लगातार 24 घंटे प्रेशर जेट मशीन चलाने के लिए 12 से 15 टैंकर पानी की आवश्यकता होगी. अगले एक सप्ताह तक पानी का छिड़काव किया जाएगा. इस प्रयोग से मुंबई की तरफ जाने वाले वाहनों के साथ धूल नहीं जाएगी.
खांडेश्वर स्टेशन के बाहर चल रहा निर्माण कार्य
  गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन

 मुख्यमंत्री ने मुंबई मनपा द्वारा जारी किए गए 27 प्वाइंट वाली गाइड लाइन का मुंबई महानगरपालिका की सभी महानगरपालिकाओं को पालन करने का आदेश दिया था लेकिन पनवेल मनपा की तरफ उसका पालन नहीं किया जा रहा है. मुंबई के खांडेश्वर स्टेशन से लेकर खारघर तक पीएम आवास योजना के तहत कई इमारतों का निर्माण चल रहा है. सभी निर्माण कार्य के चारों तरफ लगाए जाने वाले पतरे की ऊंचाई 35 फुट रखना अनिवार्य है. लेकिन किसी भी साइट पर अभी 35 फुट पतरा नहीं लगाया गया है. इससे हवा में उड़ रही धूल स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही है.

Related Articles

Back to top button