Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
आदित्य ठाकरे का ट्वीट ‘कर के दिखाया’
हिंदमाता में इस बार नहीं जमा हुआ पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Rain:मुंबई. शिवसेना के युवा नेता उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर मनपा में अपने किए कार्यों का दो शब्दों में बखान किया है. उन्होंने ट्वीट किया करके दिखाया (करुन दाखवले) उनका रह ट्वीट हिंदमाता में इस बार बारिश में No Water logging at Hindmata)जलजमाव नहीं होने पर आया है. पिछली बरसात में यह प्रोजेक्ट अधूरा था जो अब पूरा हो गया है.
दरअसल दादर हिंदमाता परिसर में बरसात के समय चार फुट तक पानी जमा हो जाता था,घर, दुकान सब पानी में डूब जाते थे. इस समस्या से निपटने के लिए बड़ी भूमिगत पानी की दो टंकी बनाई गई है जिसमें पहले पानी जमा कर प्रमोद महाजन उद्यान में पंप कर दिया जाता है. एक टंकी 60 हजार क्यूबिक लीटर पानी जमा होता है. दो टंकियों में 1 लाख 2 हजार 500 क्यूबिक लीटर पानी जमा किया जाता है. जिसे बाद में समुद्र में छोड़ दिया जाता है.
ठाकरे का दावा सच साबित हुआ हल्की बारिश के बाद भी हिंदमाता और मिलन सबवे पर बनाए गए स्टोरेज टैंक बनाए गए हैं. मुंबई के पूर्व पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने 17 जून 2022 को मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इन टैंकों की वजह से इस बारिश के मौसम में जलजमाव नहीं होगा. हिंदमाता के पास सेंट जेवियर्स फुटबॉल मैदान के पास एक भंडारण टैंक स्थापित किया गया है. दूसरे टैंक पर काम चल रहा है. वहीं गांधी मार्केट के पास बने टैंक का काम ठीक से किया गया है. उसके बाद हम प्रमोद महाजन उद्यान के पास एक भंडारण टैंक भी बना रहे हैं. हम मिलन सबवे में ओवरफ्लो हो रहे पानी की समस्या के समाधान के लिए यहां लायंस क्लब ग्राउंड के नीचे ऐसे टैंक बना रहे हैं. काम अच्छी तरह से चल रहा है और इनर पाइलिंग का काम हो चुका है, यहां पानी का भंडारण भी किया जा सकता है. अगले दस-पंद्रह दिनों में हम ऐसी स्थिति पैदा कर सकते हैं, जहां पानी को रोककर बाहर फेंक दिया जाए. अगले साल तक टैंक पूरी तरह तैयार हो जाएगा. हिंदमाता, प्रमोद महाजन उद्यान और गांधी मार्केट में ऐसे भंडारण टैंक सफल रहे हैं.
आदित्य ठाकरे ने जानकारी दी थी कि मुंबई में ऐसे भंडारण टैंक स्थापित किए जाएंगे जहां पानी जमा होने की संभावना है. भंडारण टैंकों का उद्देश्य क्या है? मुंबई की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार निचले इलाकों और उच्च ज्वार के कारण शहर में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो जाता है. फिर जब 70, 80 मिमी या कभी-कभी 200 मिमी प्रति घंटे की बारिश होती है, तो पानी को बाहर फेंकना या अपने आप जाना मुश्किल होता है. इसलिए आपको इसे तीन या चार घंटे के लिए स्टोर करना होगा ताकि सड़क पर पानी न भरने पाएं. इसके लिए अंडरग्राउंड टैंक बनाए जा रहे हैं.




