Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के बांद्रा से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

एनएसए अजीत के मुंबई आने के बाद हुई गिरफ्तारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि  संदिग्ध आतंकी मुंबई में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश के तहत यहां छुपा हुआ था.  (Suspected jihadi arrested from Mumbai’s Bandra) बंगाल के आतंकवाद निरोधी दस्ते की सूचना पर महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दो  संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर से संदिग्ध जिहादी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि यह संदिग्ध आरोपी किसी आतंकी संगठन के संपर्क में था. खास बात यह कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बार-बार आतंकी हमले की धमकियां मिल रही हैं. इस बीच एटीएस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

बांद्रा में छुपे बैठे आतंकी की गिरफ्तारी  एंटी टेररिस्ट टीम के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल एटीएस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध आतंकवादी मुंबई में छिपा बैठा है. बंगाल एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के साथ समन्वय स्थापित कर मामले की जानकारी दी.पश्चिम बंगाल एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से बांद्रा के निर्मल नगर इलाके से सद्दाम हुसैन खान नाम के 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसे डायमंड हार्बर से गिरफ्तार किया गया है. दोनों संदिग्ध जिहादी हैं. इस गिरफ्तारी के बाद मुंबई को हाईएलर्ट पर रख दिया गया है. मुंबई में चल रहे गणेशोत्सव त्योहार के बीच यदि कोई घटना होती है तो इसका असर पूरे राज्य पर देखने को मिल सकता है.

महाराष्ट्र में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए लगातार मिल रही धमकियों के बीच राष्ट्रीय सुुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल शनिवार को मुंबई पहुंचे. वे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश शेठ से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि वे सुरक्षा के मुद्दे पर मिले इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र दौरे पर आए हैं. एनएसए अजीत डोवाल सुबह महाराष्ट्र पहुंचे और शाम को आतंकी की गिरफ्तारी की खबर से यह कयास लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठा रही है.

Related Articles

Back to top button