वर्ली सीफेस की मनमोहक तस्वीर, फूलों से गुलजार हुए डिवाइडर
मनपा उद्यान विभाग की मेहनत से मुंबई में आई गुलों की बहार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एक तरफ मुंबई में सौंदर्यीकरण योजना के तहत फ्लाईओवर की पेंटिंग सहित अनेकों काम चल रहे हैं. ब्रिजों और सड़कों के बीच बने डिवाइडर को रंगा जा रहा है. दीवारों को कलात्मक पेंटिंग से सजाया जा रहा है, बिजली के पोल पर रंग-बिरंगी रोशनी रात को खूबसूरत बना रही हैं, वही दूसरी तरफ मनपा का उद्यान विभाग भी सौंदर्यीकरण में अपना पूरा योगदान दे रहा है. (Adorable picture of Worli Seaface, dividers buzzing with flowers)
मुंबई मनपा का उद्यान विभाग सड़कों और फ्लाईओवर के बीच बने बड़ डिवाइडर में फूल के विभिन्न रंग वाले पौधे लगा कर मुंबई की फिजां में बसंती बहार लाने का काम कर रहा है.
उद्यान विभाग ने वर्ली सी फेस की सड़कों के डिवाइडर में लगाए गए फूलों के पौधे लहलहा रहे हैं. डिवाइडर के बीच खिले विभिन्न प्रकार के फूल वसंती मादकता से सराबोर कर रहे हैं.
वर्ली में पेटुनिया प्रजापति के फूल लगाए गए हैं. भिन्न भिन्न रंग वाले पुष्प से निकलने वाली गंध बहुत अच्छी रहती है. हालांकि सुगंधित फूलों की तरह इसकी खुशबू उतनी तीव्र नहीं होती है. बैंगनी, लाल, सफेद , गुलाबी, और मिश्रित रंग वाले फूल देखने में मनमोहक होते हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं.

इसी तरह मनपा उद्यान विभाग मुंबई के 20 फ्लाईओवर पर बड़े गमलों में बोगनवेलिया के फूल लगाए गए हैं. जो सड़क पर आने जाने वालों को आकर्षित करते हैं.पूर्वी एक्सप्रेस वे पर उद्यान विभाग की तरफ से लगाए गए बसंत रानी के फूल भी खिल उठे हैं.