पटाखा जलाने से मना करने पर युवक की हत्या
तीन नाबालिगों को खोज रही शिवाजी नगर पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पटाखा जलाने से मना करने पर (Youth killed for refusing to light firecrackers) तीन नाबालिगों ने एक 21 वर्ष के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.मुंबई पुलिस तीनों नाबालिगों की तलाश कर रही है.
घटना सोमवार को गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में हुई जिसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शिवाजी नगर के नटवर पारेख इलाके में सोमवार दोपहर करीब दो बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि मृतक सुनील शंकर नायडू (21) ने अपने आवास के पास एक बोतल में 12 वर्षीय लड़के को पटाखे फोड़ने से मना किया था.
बाद में 12 वर्षीय अपने 15 वर्षीय बड़े भाई और 14 वर्षीय दोस्त के साथ मृतक के पास पहुंचा. उन्होंने उससे पूछा कि उसने नाबालिग पर क्यों चिल्लाया, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद तीनों ने सुनील की पिटाई शुरू कर दी.
एक अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय युवक के पास एक चॉपर था, जिससे उसने मृतक पर कई वार किए. इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए. बाद में नायडू को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद स्थानीय शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी और मृतक एक ही इलाके में रहते हैं और एक दूसरे को जानते हैं. एक अधिकारी ने कहा तीनों फिलहाल फरार हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं.