Breaking Newsविदेशव्यापार

अमेरिका ने चीन पर लगाया 125 प्रतिशत टेरिफ, चीन ने की जवाबी कार्रवाई की घोषणा

सोने की कीमत में भारी गिरावट की संभावना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। अमेरिका और चीन के जबरजस्त टेरिफ वॉर छिड़ गया है। (US China Tariff War) अमेरिका ने एक दिन पहले चीन पर 104% टेरिफ लगाने की घोषणा की थी जो आज से लागू हो गई। लेकिन चीन पर टेरिफ लागू होने से पहले अमेरिका ने टेरिफ की दर में 21% प्रतिशत बढ़ा कर 125% कर दिया है। ट्रंप के टेरिफ वॉर से चीन भड़क गया है। अब चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 84% टेरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इससे टेरिफ वॉर और तेज होने की संभावना है। (America imposed 125 percent tariff on China, China announced retaliation)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।  व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि ये नया शुल्क 8 अप्रैल, मंगलवार की आधी रात से प्रभावी होगा। यह कदम अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में अब तक की सबसे बड़ी टकराव की स्थिति को दर्शाता है। ट्रंप ने चीन द्वारा 34% टैरिफ लगाने के बाद लिया ये फैसला।

सोने कीमतों भारी गिरावट की संभावना 

टेरिफ वॉर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट जारी थी। लेकिन टेरिफ की दर में भारी भरकर वृद्धि के बाद अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना की कीमत 50 हजार से 55 हजार तक पहुंच जाएगी।

75 देशों पर 10% टेरिफ घटाया 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 से अधिक दोनों पर टेरिफ लगाया है। भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर भी 26% टेरिफ लगाया था। हालांकि आज ट्रंप ने चीन को छोड़ कर 75 देशों के टेरिफ में 10% कमी करने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि यह देश अमेरिकी सामानों पर टेरिफ कम करने को सहमत हुए हैं इसलिए टेरिफ की दरें कम की गई हैं।

 

Related Articles

Back to top button