Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
सरकार विश्वास मत हासिल करेगी फडणवीस ने कहा 167 विधायकों का है समर्थन
भाजपा व शिंदे गुट के विधायकों की बैठक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 164 विधायकों ने वोट दिया. अब सोमवार को होने वाले सरकार के शक्ति परीक्षण व विश्वासमत के समय 167 विधायकों के समर्थन का दावा भाजपा नेता एवं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है.
राज्य में नवगठित एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली सरकार को सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है. इसको लेकर होटल ताज प्रेसिडेंट होटल में भाजपा एवं शिंदे गुट के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ,उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेताओं ने विधायकों का मार्गदर्शन किया. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने विश्वास जताया कि सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. 167 विधायक सरकार के पक्ष में वोट करेंगे.
विधानमंडल में ससुर -दामाद के हाथ कमान
महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा -भतीजा,बाप-बेटा की चर्चा रही है.अब विधान मंडल के दोनों सदनों को ससुर -दामाद के आदेश को मानना पड़ेगा. दामाद राहुल नार्वेकर विधानसभा चलाएंगे तो ससुर रामराजे नाइक निंबालकर के विधान परिषद की कमान है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. जिसकी वजह से महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों विधान परिषद और विधानसभा को चलाने का जिम्मा ससुर और दामाद पर आ गया है. फर्क है तो सिर्फ इतना कि रामराजे निंबालकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं तो वहीं राहुल नार्वेकर बीजेपी के विधायक हैं. हालांकि नार्वेकर पहले शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं.रामराजे निंबालकर की पहल पर ही नार्वेकर को वर्ष 2016 में विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया था.




