घाटकोपर में फटी पानी की लाइन/घरों, दुकानों में घुसा पानी, सड़क पर 10 फुट पानी
युद्ध स्तर पर चल रहा मरम्मत का काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देर रात घाटकोपर में ब्रिटिश कालीन पानी की पाइप लाइन फूटने से पूरी सड़क नदी में बदल गई. (Water line burst in Ghatkopar) घरों दुकानों में पानी भर गया. सड़क पर पार्क की कार भी पानी में डूब गई. पानी का प्रवाह इतना तेज था कि जैसे सब कुछ बहा कर ले जा रहा है.
घाटकोपर के असल्फा विलेज, गोसिया मस्जिद के पास रात 2.30 बजे के करीब अचानक पाइप फूट गई. पाइप लाइन फटने से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया, वहीं आसपास के घरों और दुकानों में पानी भर जाने से भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग 400 घरों में पानी घुस गया है.
मुंबई में पानी की आपूर्ति सात तालाबों से की जाती है. ब्रिटिश काल में पानी की लाइन डाली गई थी. ग्रेवटी के जरिए पानी छोड़ा जाता है. असल्फा विभाग से होते हुए यह लाइन भांडूप तक जाती है. ब्रिटिश काल में डाली गई पाइप का व्यास 6 फुट है. पुरानी और जर्जर हो चुकी पानी की लाइन फटने से पूरा पानी सड़क पर आ गया. कुछ स्थानों पर पाइप लाइन बदल दी गई है. लेकिन अब भी अधिकांश लाइन पुरानी हो गई है जो पानी का वेग रोकने में सक्षम नहीं है, इसलिए फट जाती हैं. प्रशासन की उपेक्षा के कारण नागरिकों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 30 दिसंबर की रात अचानक पानी का पाइप फटने अचानक लोग सहम गए. पानी का बहाव ऐसा था कि कई घरों में पानी भर गया. पानी का प्रेशर ऐसा था कि पानी 10 फीट तक उछल रहा था.

आधी रात में पानी का पाइप फटने की सूचना मुंबई नगर निगम को दी गई. हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक नगर पालिका वहां नहीं पहुंची है. साथ ही पानी का बहाव अभी कम नहीं हुआ है.लोग घरों से पानी हटने का इंतजार कर रहे हैं. बीएमसी के अनुसार सुबह वार्ड ऑफिस और बीएमसी जल विभाग के अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर पाइ लाइन का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. इसका असर पूरे मुंबई में पानी आपूर्ति पर पड़ सकता है.