Breaking Newsमुंबई

मुंबई में स्ट्रीट फर्नीचर पर खर्च होंगे 360 करोड़

मुंबई के 19 वार्डों में लगेंगे स्ट्रीट फर्नीचर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने के लिए बीएमसी मुंबई के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.(Bmc will be spent 360 Crores on street furniture in Mumbai)

मुंबई में स्ट्रीट फर्नीचर किस तरह से लगाए जाएं और उनका स्वरूप क्या होगा इसके लिए अर्बन प्लानर की नियुक्ति की गई थी. अर्बन प्लानर की रिपोर्ट के अनुसार अब मुंबई के 6 जोन में स्ट्रीट फर्नीचर लगाने का काम शुरु किया जाएगा. इसके लिए बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने 360 करोड़ 55 लाख रुपए खर्च करने की मंजूरी दी है.

Mumbai Beautification
सौंदर्यीकरण से बदल रही मुंबई की तस्वीर

मुंबई में स्ट्रीट फर्नीचर लगाने के लिए बीएमसी ने टेंडर निकाला था. टेंडर में में तीन ठेकेदारों को पात्र पाया गया था. बीएमसी शर्तों के अनुसार उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी नमूनों की जांच वीजेटीआई इंजीनियरिंग विद्यालय के प्रयोगशाला में कराई गई है.

स्ट्रीट फर्नीचर के तहत कुल 13 विषयों का चयन किया गया है. इसमें पिगमेंटेड कंक्रीट फिनिश्ड सिलिंड्रिकल सीट्स, स्क्वेयर सीट्स, डस्टबिन, ट्री ग्रेड, सरक्युलर ट्री ग्रेड, रेक्टुंग्लर ग्लास फायबर रेनफोर्सड् पॉटर ऑर प्लांट प्लैनर, फुटपाथ पर लगाने के लिए फाइबर ग्लास के साथ कंपोज्ड रेलिंग, बैठने के लिए ग्लास फाइबर और पॉलिमर बेंच, 900 मिमी उंचा ग्लास फायबर बोलार्ड, 600 मिमी बोलार्ड, 40 लीटर क्षमता वाला इन स्टेनलेस स्टील का बिन लगाया जाएगा.

मुंबई का सौंदर्यीकरण
मुंबई का सौंदर्यीकरण

 बीएमसी अधिकारी ने कहा कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए रोड व ट्रैफिक विभाग, ब्रिज विभाग से समन्वय बनाना आवश्यक है. यह कार्य उप प्रमुख अभियंता ट्रैफिक विभाग द्वारा मुंबई शहर, पूर्व उपनगर और पश्चिम उपनगर के इलाकों में किया जाएगा.

अधिकारी के अनुसार  मुंबई हाई कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे आर्डर के कारण जोन 1 के चार वार्डों को छोड़ कर बीएमसी के सभी 6 जोन के 19 वार्डों में यह कार्य किया जाएगा. मुंबई में स्ट्रीट फर्नीचर लगाने के लिए 243 करोड़ 43 लाख 36 हजार 292 रुपए का अनुमान पत्र तैयार किया था. लेकिन ठेकेदार ने इस रकम को अपर्याप्त बताया था. हालांकि बातचीत के बाद बीएमसी की अनुमानित राशि में वृद्धि की गई. सभी टैक्स के साथ यह राशि बढ़ कर 360 करोड़ रुपए 55 लाख 18 हजार 908 रुपए हो गई है.

Related Articles

Back to top button