
1000 मार्शल की होगी नियुक्ति
– प्रत्येक वॉर्ड में 30 से 60 मार्शल रहेंगे तैनात
– खुले में थूकने वालों की भी खैर नहीं
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Field Marshal: मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में भले आ गई है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म करना कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करना जरूरी है. इसलिए बीएमसी (BMC) मुंबई में बिना मास्क लगाए घूमने और कहीं भी थूकने वालों पर कार्रवाई के लिए 1000 फील्ड मार्शल की नियुक्ति (appoint) करने का निर्णय लिया है. प्रत्येक वार्ड में 30 से 60 मार्शल तैयार किए जाएंगे.
मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरु होने के बाद से ही कोरोना नियमों का पालन करने के लिए मास्क लगाने, हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर कार्रवाई करना अनिवार्य कर दिया गया था. तब से बीएमसी नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई को और तेज करने के लिए बीएमसी मार्शलों की संख्या बढ़ाने जा रही है. मार्शल के साथ ही रेलवे और पुलिस को भी कार्रवाई का अधिकार दिया गया था.
बीएमसी ने मुंबई में 750 मार्शल नियुक्त किए थे. इस संख्या को बरकरार रखते हुए अब इसे बढ़ा कर 1000 किया जा रहा है. बिना मास्क घूमने और थूकने वालों से 200 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है.
अब तक वसूले 87 करोड़ रुपये
कोरोना की शुरुआत से अब तक बिना मास्क के 43 लाख 81 हजार 562 लोगों को पकड़ा गया है जिनसे 87 करोड़ 11 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है.
इसमें बीएमसी ने 34 लाख 97 हजार 149 लोगों से 69 करोड़ 42 लाख 98 हजार 875 रुपये वसूल किया है.
मुंबई पुलिस की तरफ से 8 लाख 522 लोगों पर कार्रवाई कर 17 करोड़ 21 लाख 4,400 रुपये वसूल किये हैं. जबकि रेलवे की ओर से 23,891 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 47लाख 78 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया है.