Breaking Newsक्राइममुंबई

मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग, शिवसेना यूबीटी नेता पूर्व महापौर दत्ता दलवी गिरफ्तार

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  भरी सभा में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले शिवसेना यूबीटी नेता और मुंबई मनपा के पूर्व महापौर दत्ता दलवी   (Ex Mayer Datta Dalvi Arrest)  को आज सुबह भांडुप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दत्ता दलवी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. (Use of abusive language against Chief Minister, Shiv Sena UBT leader former mayor Datta Dalvi arrested)

गिरफ्तारी के बाद दत्ता दलवी ने कहा कि मैं अपनी भूमिका पर अब भी कायम हूं. ‘धर्मवीर ‘ फिल्म में आनंद दिखे ने जिस शब्द का उल्लेख किया था. हमने उसी शब्द का शब्द का इस्तेमाल किया है. दलवी ने कहा कि मालवणी बोली में इससे भी बुरे शब्द हैं. जिसका उपयोग हमने नहीं किया. मीडिया से बातचीत करते हुए दत्ता दलवी ने कहा कि बदले की भावना से की गई इस गिरफ्तारी से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

मुंबई पुलिस को नहीं मिली रिमांड

मुंबई पुलिस ने कोर्ट से 2दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट यह कह कर रिमांड खारिज कर दिया कि इस धारा के तहत रिमांड नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने दत्ता दलवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट में दावा किया कि दलवी ने गिरफ्तारी से पहले जारी 41(ए) नोटिस को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. लेकिन यह समझाते हुए कि इस धारा के तहत हिरासत की कोई आवश्यकता नहीं है, मजिस्ट्रेट एम.आर. वाशिमकर ने पुलिस की मांग खारिज कर दी.

दलवी के वकील दायर करेंगे जमानत अर्जी 

दत्ता दलवी के  वकील आज उनकी जमानत के लिए अर्जी लगाने वाले हैं. पुलिस द्वारा दत्ता दलवी को गिरफ्तार किए जाने के बाद सांसद संजय राउत पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. राउत ने कहा कि हम दत्ता दलवी के बयान का समर्थन करते हैं. उन्होंने पूछा कि दत्ता दलवी ने क्या गलत कहा?  राऊछ ने कहा कि भाषण में दत्ता दलवी एक शिवसैनिक के तौर पर बोले. उन्होंने कहा कि अगर आनंद जीवित होते तो इन गद्दारों को चकनाचूर कर दिया गया होता. इसमें गलत क्या है? उन्होंने भोस** शब्द का इस्तेमाल किया. यह शब्द धर्मवीर फिल्म में आनंद दिघे ने बोला है.. सेंसर ने उस शब्द को नहीं हटाया। यदि वह शब्द अमर्यादित है, तो क्या फिल्म के अभिनेताओं और निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था? यदि दत्ता दलवी उस शब्द का उपयोग करते हैं, तो उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जाता है?.

 

Related Articles

Back to top button