Breaking Newsमुंबई

दुर्दशा का शिकार हुआ खांडेश्वर रेलवे स्टेशन

इंडिकेटर फेल, पंखे भंगार, सुविधाओं के अभाव में सफर करने मजबूर हुए यात्री

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. हार्बर लाइन (Harbar line) पर स्थित खांडेश्वर रेलवे स्टेशन दुर्दशा का शिकार हो गया है.(Khandeshwar railway station became a victim of plight) खांडेश्वर स्टेशन पर पिछले कुछ महीनों से इंडिकेटर पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पता ही नहीं लगता कि कौनसी ट्रेन सीएसएमटी जाएगी और कौनसी ठाणे. स्टेशन पर कुल 14 इंडिकेटर में से प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर केवल एक इंडिकेटर काम कर रहा है. बाकी सभी इंडिकेटर बंद पड़े हैं. इसी गफलत में सीएसएमटी जाने वाले यात्री ठाणे पहुंच जाते हैं.

खांडेश्वर पर लगे पंखे भी भंगार हो चुके हैं. इंडिकेटर बंद, पंखे बंद, लेकिन मध्य रेलवे (Central Railway) केवल यात्रियों की जेब काटने में लगा है. उसे यात्रियों की सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं है. खांडेश्वर स्टेशन के बाहर सिडको की तरफ से अलॉट की गई पार्किंग का दायरा बढ़ कर रेलवे परिसर की जमीन तक आ गया है. रेलवे अधिकारियों की सांठ-गांठ से रेलवे की जमीन पर अवैध रुप से पार्किंग की जा रही है. जिसका पैसा स्टेशन मास्टर और पार्किंग ठेकेदार मिल कर बांट रहे हैं.

नहीं हो रही साफ सफाई 

रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर लगाए गए पतरे के शेड नीचे लोहे जंग खा चुके हैं. जो निकल कर यात्रियों के सिर पर गिर रहे हैं. स्टेशन शुरू होने के बाद कभी न तो जंग छुड़ाए गए और न ही पेंटिंग की गई. रेलवे अधिकारियों की अनदेखी के कारण हार्बर लाइन के स्टेशन बदहाल हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में मजबूर होकर सफर करना पड़ रहा है.

फर्स्ट क्लास डिब्बा हुआ जनरल 

इससे भी बडी समस्या फर्स्ट क्लास में चलने वाले यात्रियों की है. हार्बर लाइन पर फर्स्ट क्लास और जनरल डिब्बे एक समान हो चुके हैं. महंगे टिकट और पास लेने वाले यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है. डिब्बे में जनरल टिकट वाले यात्री भरे रहते हैं जिस पर मध्य रेल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. खासकर शाम के समय फर्स्ट क्लास के डिब्बे में जनरल यात्री ही भरे रहते हैं. हार्बर लाइन में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि शिकायतों के बाद अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस मामले में संज्ञान लेंगे कि नहीं यह सवाल पूछा जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button