वन्य जीवों का संरक्षण ईश्वरीय कार्य, सुधीर मुनगंटीवार ने दो शेरों को आवास में छोड़ा
गुजरात से लाए गए थे दो शेर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भारत का राष्ट्रीय चिन्ह शेर हमारी शान है. (Two lions release in the habitat) अशोक स्तंभ पर सिंह है, शौर्य का प्रतीक सिंह है. वन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mumgantiwar) ने कहा कि जंगल के इस राजा ने राज्य के जंगलों के करीब रहने की पहल की है और आज शेरों के जोड़े को पार्क में छोड़े जाने से बहुत खुशी हो रही है और वन्य जीवन और पर्यावरण का संरक्षण ईश्वरीय कार्य है. मुनगंटीवार आज गुजरात से लाए गए शेरों को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान ( Sanjay Gandhi National Park) में उनके आवास में छोडा. इस अवसर पर वे संबोधित कर रहे थे.
मुनगंटीवार ने वन पुस्तकालय एवं रस्टी स्पॉटेड कैट (रस्टी स्पॉटेड कैट) संरक्षण केंद्र का भूमिपूजन किया. मंच पर सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक प्रवीण दरेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक महीप गुप्ता, सतीश वाघ, विधायक प्रकाश सुर्वे, प्रमुख सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मल्लिकार्जुन, क्लेमेंट बेन मंच पर मौजूद थे.
ज्ञान का केंद्र बने उद्यान
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में ट्रेनें चलाई जाती हैं. मुनगंटीवार ने आशा व्यक्त की कि यह ट्रेन केवल पर्यटन और मनोरंजन तक ही सीमित न रहकर ज्ञान का केंद्र बने. हाल ही में चंद्रपुर में ‘टॉकिंग ट्री’ पहल को सफलतापूर्वक लागू किया गया. उन्होंने कहा कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित इसी तरह की आधुनिक गतिविधियों को लागू किया जाना चाहिए.