पैदल यात्रियों के लिए रे रोड में बनेगा ROB/बीएमसी कमिश्नर ने दी मंजूरी
सड़क पार करने से लोगों को मिलेगी राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रे रोड़ (REY Road) पश्चिम के यात्रियों को सड़क पार करने से होने वाली मुश्किलों को देखते हुए मुंबई महानगर पालिका ब्रिज (ROB) बनाने का निर्णय लिया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने आज इस ब्रिज की मंजूरी दे दी. स्थानीय सांसद के आग्रह पर बीएमसी ने रे रोड पश्चिम में पैदल यात्रियों के लिए ब्रिज की निविदा को मंजूरी दी है. इस ब्रिज पर बीएमसी 3 करोड़ 28 लाख रुपया खर्च करने वाली है.
मुंबई महानगर पालिका ने पैदल यात्रियों के लिए ब्रिज बनाने की निविदा जारी की थी जिसमें कुल 9 ठेकेदारों ने भाग लिया था. बीएमसी ने ब्रिज के निर्माण पर 2.97 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान लगाया था. सबसे कम निविदा भरने वाले शहा इंजीनियरिंग ने 2.38 करोड़ यानी बीएमसी की अनुमानित राशि से 20 प्रतिशत कम बोली लगा कर निविदा हासिल की है. इस निविदा के साथ ही बीएमसी ने ब्रिज निर्माण के लिए तकनीकी सलाहकार की भी नियुक्ति की है. इसके लिए मेसर्स टिपिकल इंजीनियरिंग को अप्वाइंट किया है. तकनीकी सलाहकर पर बीएमसी लगभग 9 लाख रुपए खर्च करेगी.
ब्रिज के संदर्भ में जानकारी
– काम की कालावधि 12 महीने
– कुल कीमत 3.38 करोड़
– पुल की लंबाई 25.5 मीटर
– चौड़ाई 6.3 मीटर
– स्पैन की लंबाई 25.5 मीटर
– माइक्रोपाइल 300 मिमी