Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई आम आदमी पार्टी में मची भगदड़, कई पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा

10 पदाधिकारी निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाने आम आदमी पार्टी (Aam aadami parti) ) के नेताओं से नाराज पार्टी के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. मुंबई आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई है. बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने से आम आदमी पार्टी मुंबई में बहुत कमजोर हो सकती है. (Panic in Mumbai Aam Aadmi Party, many officials resigned)

आज मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी नितिन दलवी, गिरीश दिलीप, वाहा-डी ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया.
नितिन दलवी ने बताया कि कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब तक छह लोग इस्तीफा दे चुके हैं और आज शाम को पांच से सात लोग इस्तीफा देने वाले हैं. माहिम, सायन, भायखला में आदमी पार्टी के पदाधिकारी 10 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. संगीता जाधव, प्रशांत सातवसकर अन्य उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. साथ ही नितिन दलवी ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा हमारा प्रमुख मुद्दा होगा.

Related Articles

Back to top button